
अरिजीत सिंह और रूपरेखा बनर्जी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Ruprekha Banerjee Reaction On Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के सबसे चहेते प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। अपनी आवाज़ से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत ने सोशल मीडिया पर प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया, जिसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी हैरान रह गए। इसी बीच अरिजीत की पुरानी साथी और सिंगर रूपरेखा बनर्जी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अरिजीत सिंह ने साल 2011 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वह कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुके थे। साल 2005 में आए म्यूजिक रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से उन्हें पहचान मिली थी। हालांकि, वह इस शो को जीत नहीं पाए थे। उस सीज़न की ट्रॉफी रूपरेखा बनर्जी और काजी तौकीर ने अपने नाम की थी।
अरिजीत के रिटायरमेंट ऐलान के बाद रूपरेखा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अरिजीत के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि क्या लिखूं, समझ नहीं पा रही हूं। प्लेबैक की ढेर सारी व्यस्तताओं से फिलहाल थोड़ा विराम ले लो, थोड़ा आराम कर लो। फिर तो उठकर नए इंडिपेंडेंट म्यूजिक बनाने में फिर से लगना ही होगा। बताओ, हम कब तक तुम्हारे नए गाने सुने बिना रह पाएंगे? मैं भी तो तुम्हारे अनगिनत फैंस में से एक हूं। खुश रहो भाई।
हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वजह थी रूपरेखा द्वारा अरिजीत को भाई कहकर संबोधित करना। दरअसल, एक वक्त पर ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि अरिजीत सिंह और रूपरेखा बनर्जी शादीशुदा थे और रूपरेखा को अरिजीत की पहली पत्नी बताया जाता रहा है। इसी कारण कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने रूपरेखा को ट्रोल करना शुरू कर दिया और सवाल उठाने लगे कि कथित एक्स वाइफ भाई कैसे कह सकती है। हालांकि, इस मामले पर अरिजीत सिंह ने कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। वहीं, रूपरेखा पहले ही सोशल मीडिया लाइव में इन शादी की खबरों को सिरे से अफवाह बता चुकी हैं।






