पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म 'तमन्ना' का पोस्टर
Pooja Bhatt Shared Poster of Tamanna: बॉलीवुड की 90 के दशक की चर्चित और बोल्ड एक्ट्रेस पूजा भट्ट फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ के जरिए वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में पूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फिल्म ‘तमन्ना’ (1997) का पोस्टर शेयर कर फैंस के दिलों में पुरानी यादों को ताजा किया।
पोस्ट शेयर करते हुए पूजा ने लिखा कि तमन्ना का मेरा एक पसंदीदा गाना, निर्माता के तौर पर मेरी पहली फिल्म, अनु मलिक हमेशा हमें दिल से निकला संगीत देने के लिए शुक्रिया। फिल्म में पूजा ने मनोज बाजपेयी, शरद कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। फिल्म में परेश रावल ने किन्नर का रोल निभाया, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने काफी सराहा।
पूजा के पोस्ट पर फैंस ने भी उनकी पुरानी यादों को ताजा किया और उन्हें फिल्मों और वेब सीरीज में वापसी करने की सलाह देने लगे। एक यूजर ने लिखा कि पूजा और भी फिल्में और वेबसीरीज करो, हमें तुम्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार है। एक अन्य यूजर ने कहा कि हर फिल्म में आप बेहद प्यारी लगती हैं, आपकी पुरानी फिल्में दिल को छू जाती हैं।
पूजा का यह पोस्ट उनके फैंस के लिए इमोशनल और यादगार पल साबित हुआ। इसके साथ ही उनका ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ भी काफी चर्चा में है। पहले एपिसोड में उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट को बुलाया था और कई खुलासे किए। पूजा ने अपने जीवन के कुछ दर्दनाक अनुभव भी साझा किए और बताया कि कैसे एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। पूजा ने कहा कि एक लड़के ने उनसे सवाल किए थे कि हम ये देखना चाहते हैं कि तुम हम में से हो या नहीं।
पूजा ने बताया कि ऐसे सवाल अक्सर उनके माता-पिता की वजह से पूछे जाते थे। इस पोस्ट के जरिए पूजा ने न सिर्फ अपने फैंस को अपनी पुरानी फिल्मों की याद दिलाई, बल्कि अपने जीवन और करियर के अनुभव भी साझा किए। फैंस को उनकी भावनाओं और यादों का यह झलक बेहद पसंद आई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पूजा भट्ट फिल्मों या वेब सीरीज में वापसी करती हैं या नहीं, लेकिन उनकी पुरानी फिल्मों और पॉडकास्ट के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी जगह आज भी कायम रखी हुई है।