पवन सिंह (फोटो- सोर्स, सोशल मीडिया)
Pawan Singh Join BJP: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावरफुल आवाज वाले गायक-एक्टर पवन सिंह ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। राजनीति में उनकी एंट्री लंबे समय से चर्चा का विषय थी और अब आधिकारिक रूप से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पवन सिंह ने बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद जताई थी। लेकिन मनचाही सीट न मिलने पर उन्होंने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब एक्टर ने फिर से बीजेपी के साथ कदम मिलाया है और खुद को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा है।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमित शाह, जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा के साथ तस्वीरें साझा कीं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पर आज ये फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक-दूसरे से दूर रह सकते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा कि “माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और उपेंद्र कुशवाहा जी ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।” हालांकि, अब सोशल मीडिया पर पवन सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “वाह भैया, बिहार चुनाव में मजा आने वाला है।”वहीं दूसरे ने कहा, “जय हो गुरुजी, आपके पावर को पूरा भारत जानता है।” इसके अलावा कुछ यूजर्स ने उन्हें उपेंद्र कुशवाहा के साथ देखकर नाराजगी भी जताई और कहा कि पवन सिंह को एनडीए के सामने झुकना नहीं चाहिए था।
ये भी पढ़ें- ओरी और रेखा का सोशल मीडिया पर छाया मस्ती भरा VIDEO, दोनों के ग्लैमरस लुक ने जीता फैंस का दिल
आपको बता दें, राजनीति के साथ-साथ पवन सिंह अपने वर्क फ्रंट पर भी काफी एक्टिव हैं। नवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपना नया भक्ति गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ रिलीज किया है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मोहरा’ का फर्स्ट लुक भी हाल ही में सामने आया है। कुछ समय पहले पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)