उस्ताद भगत सिंह के सेट से मेकर्स ने जारी किया पवन कल्याण का वीडियो
साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण तेजी से अपने फिल्मों की शूटिंग को निपटा रहे हैं। फिल्म ओजी और हरि हर वीरा मल्लू की शूटिंग के बाद उन्होंने उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज की जाएगी। फिल्म मेकर्स ने शूटिंग के शुरू होने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया। साथ ही यह भी बताया कि यह सिर्फ आंधी नहीं है, तूफान की तैयारी है।
पवन कल्याण की अगर बात करें तो वह राजनीतिक जिम्मेदारियां की वजह से फिल्म की शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे, लेकिन बीते कुछ समय से वह लगातार फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ओजी और हरि हर वीरा मल्लू फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट किया है और इसी बीच अब उन्होंने अपनी तीसरी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। खुद फिल्म मेकर्स ने उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग की शुरुआत होने का ऐलान किया है।
Iss baar sirf Aandhi nahin, toofan hain 💥
POWER STAR @PawanKalyan joins the sets of #UstaadBhagatSingh ❤🔥
Shoot in progress. Stay tuned for more updates.
@harish2you @sreeleela14 @ThisIsDSP @DoP_Bose #UjwalKulkarni @MythriOfficial… pic.twitter.com/817bJiof5M— Ustaad Bhagat Singh (@UBSTheFilm) June 11, 2025
ये भी पढ़ें- पंचायत 4 के स्टार्स की फीस सुनकर भन्ना जाएगा दिमाग, इतने कम पैसों में इतना बढ़िया काम
पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। हरि शंकर फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। यह फिल्म पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। मतलब साफ है कि पवन कल्याण के चाहने वालों के लिए वह एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट पर उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग की शुरुआत के ऐलान के साथ दी गई जानकारी में साफ है कि इस फिल्म में श्री लीला पवन कल्याण के साथ नजर आएंगी। वीडियो में आप देख सकते हैं। पवन कल्याण का शानदार लुक और धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। वो हाथ में गन लिए हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कब कंप्लीट होगी, फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
पवन कल्याण एक प्रतिभाशाली अभिनेता, राजनीतिज्ञ और जनसेवक हैं जिन्होंने तेलुगु फिल्म उद्योग और आंध्र प्रदेश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई है। वह अपने अभिनय, राजनीति और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। पवन कल्याण की उपलब्धियों ने उन्हें एक सम्मानित स्थान दिलाया है।