पवन कल्याण के असुर हननम ने मचाया धमाल
पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू का नया गाना असुर हननम रिलीज हुआ है। गाना बिल्कुल श्लोक की तरह है और जोश से भरा हुआ है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को देखने के बाद लोगों ने अखंड भारत की चर्चा करना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि यह फिल्म ऐतिहासिक फिल्म है। इसके संगीत में महाकाव्यों का रोमांच दर्शक महसूस कर पाएंगे।
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण अभिनीत भव्य फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का तीसरा सॉन्ग ‘असुर हननम’ को मेकर्स ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया। ये गीत अपनी रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सॉन्ग में पवन बेहद इंटेंस लुक में नजर आए और साथ ही इसके बीट्स इसे और भी दमदार बनाते हैं।
ये भी पढ़ें- कन्नड़ एक्ट्रेस क्यों नहीं? मैसूर सैंडल सोप पर बवाल, तमन्ना भाटिया बनी कर्नाटक सरकार के लिए मुसीबत का सबब
गाने में ‘असुर हननम’ विद्रोह, धर्म और योद्धा भावना का एक विद्युतप्रकाशीय स्तोत्र है। ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित और महान फिल्म निर्माता ए.एम. रत्नम द्वारा निर्मित, यह फिल्म इतिहास, मिथक और क्रांति का एक भव्य प्रदर्शन है। संगीत उस्ताद एम.एम. कीरवानी ने इस ध्वनि तूफान को तैयार किया है और ‘असुर हननम’ ताल और क्रोध के साथ कहानी को एक नई ऊंचाई देता है।
12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ में बॉबी देओल, सत्या राज और निधि अग्रवाल और पवन कल्याण नजर आएंगे। मनोज परमहंस के लेंस, कल्याण चक्रवर्ती गोसाला के शब्दों और कुमार तौरानी के नेतृत्व में टिप्स के म्यूजिक सपोर्ट के साथ, फिल्म का हर तत्व एक अमिट छाप छोड़ने वाला है। ये फिल्म ऐतिहासिक महाकाव्यों, रोमांच और भव्य संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होने का वादा करती है।