जाह्नवी कपूर को परम सुंदरी में कास्ट किए जाने पर भड़की मलयाली एक्ट्रेस पूछ तीखा सवाल
Pavithra Menon: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि मलयाली एक्ट्रेस पवित्र मेनन ने जाह्नवी कपूर की भाषा पर नाराजगी व्यक्ति की है और फिल्म मेकर से तीखा सवाल पूछ लिया है।
पवित्र मेनन का यह मानना है कि मलयाली लड़की के किरदार के लिए मलयाली एक्ट्रेस का चुनाव किया जाना चाहिए था, फिल्म ट्रेलर में जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर के उच्चारण पर भी पवित्रा ने अपनी नाराजगी जताई है। आइए जानते हैं पवित्रा मेनन ने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
ये भी पढ़ें- Street Dogs के लिए आजादी मांगते नजर आए टीवी के सितारे, इंस्टा पोस्ट में की Freedom फ्रीडम की बात
पवित्रा मेनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, मैं पवित्र मेनन हूं। मैं एक मलयाली हूं और परम सुंदरी का ट्रेलर मैंने देखा, ट्रेलर में आगे बढ़ने से पहले मैं यह पूछना चाहती हूं कि एक अच्छी मलयाली अभिनेत्री को लेने में क्या समस्या थी? हम कम प्रतिभाशाली होते हैं क्या? केरल में ऐसा नहीं होता। जैसे मैं हिंदी में बात कर रही हूं, वैसे ही मलयालम भी बहुत अच्छा बोल सकती हूं।
पवित्रा मेनन ने आगे कहा, क्या एक हिंदी फिल्म में मलयाली की भूमिका निभाने के लिए मलयाली एक्ट्रेस को ढूंढना इतना कठिन था? उन्होंने यह सवाल भी पूछा कि क्या मलयाली लोग हमेशा सिर में चमेली के फूल लगाकर रहते हैं और मोहिनीअट्टम डांस करते रहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि 90 के दशक से अब तक यानी 2025 तक फिल्मों में काफी कुछ बदल चुका है। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा कि मुझे जाह्नवी से नफरत नहीं है, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आता उन्हें इतनी मेहनत क्यों करनी है?
पवित्रा मेनन ने अपने वीडियो में जाह्नवी कपूर को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की, अब देखना यह होगा कि जाह्नवी कपूर या फिर फिल्म मेकर्स की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं। पवित्रा मेनन एक मलयाली सिंगर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘मिली’, ‘जैक एंड डेनियल’ और ‘पिच्चक्कारन 2’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। पवित्रा मेनन एक मॉडल भी रही हैं और कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।