शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 27 जून को ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। अचानक हुई इस दुखद घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा उनके पति पराग त्यागी टूट चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के दौरान पराग के कई वीडियो सामने आए, जिनमें उनका गम और उनकी आंखों का दर्द साफ झलक रहा था। शेफाली और पराग की जोड़ी को इंडस्ट्री का एक प्यारा कपल माना जाता था। दोनों की बॉन्डिंग बहुत मजबूत थी और एक-दूसरे के लिए उनका प्यार जगजाहिर था।
इसी बीच पराग त्यागी का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उस वक्त की यादें साझा की थीं जब शेफाली ‘बिग बॉस 13’ में घर के अंदर थीं और वोउनसे दूर थे। उन्होंने बताया था कि शेफाली की गैरमौजूदगी उन्हें कितना खाली और अकेला महसूस कराती थी।
पराग ने कहा था, “कभी-कभी हम अपनी जिंदगी में इतने सेटिस्फाइड हो जाते हैं कि हमें अपने रिश्ते की गहराई का एहसास नहीं होता। मुझे हमेशा लगता था कि मैं शेफाली से प्यार करता हूं, लेकिन जब वह बिग बॉस में गई, तब समझ में आया कि मैं उससे कितना ज्यादा प्यार करता हूं। जब वो नहीं होती थी, तो हर एक पल उसकी याद आती थी। जब मेरे साथ कुछ अच्छा होता था और वो उसे शेयर करने के लिए नहीं होती थी, तब सबसे ज्यादा खालीपन लगता था।”
पराग ने यह भी कहा था कि वो पूरी रात जागते रहते थे, सिर्फ इस सोच में कि कैसे अपनी खुशियां शेफाली को बताएं। उन्होंने बताया था कि उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी की हर बात शेफाली से शेयर की, और जब वो साथ नहीं थीं, तो सब अधूरा लगा।
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई की फोटो देख भड़के यूजर्स, मरने की दी बद्दुआ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शेफाली भी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी थीं कि पराग का प्यार और उनकी केयरिंग ने उन्हें बिगाड़ दिया है। वो हमेशा पराग की तारीफ करती थीं और कहती थीं कि उनके रिश्ते की शुरुआत ही दोस्ती और विश्वास से हुई है।
पराग ने गर्व के साथ कहा था, “मुझे खुशी होती है जब लोग मुझे ‘शेफाली जरीवाला का पति’ कहकर बुलाते हैं। एक पति को भी अपनी पत्नी की सफलता पर गर्व करना चाहिए। जब वो बिग बॉस में थीं या कोई प्रोजेक्ट करती थीं, तो मैं उनसे ज्यादा खुश होता था।”