
आसिफ खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aasif Khan Heart Attack: वेब सीरीज पंचायत में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर आसिफ खान को आज हर कोई जानता है। लेकिन इसी बीच हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 36 घंटे तक वो अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रहे। अब खुद आसिफ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है, जिससे उनके फैंस को थोड़ी राहत मिली है।
आसिफ खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी कलाई पर अस्पताल का बैंड नजर आ रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “जिंदगी बहुत अनमोल है। मैं पिछले 36 घंटे अस्पताल में था। अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हूं। आप सबका प्यार चाहिए।”

उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों और फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं भेजी हैं। बता दें कि आसिफ खान को हार्ट अटैक की खबर से उनके चाहने वाले बेहद परेशान हो गए थे, लेकिन अब जब खुद एक्टर ने रिकवरी की बात कही है तो फैंस ने राहत की सांस ली है।
आसिफ खान पिछले कुछ समय से वेब सीरीज और फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से चर्चाओं में हैं। पंचायत में उन्होंने एक छोटे लेकिन दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा वो जामताड़ा, पाताल लोक, मिर्जापुर 2, फालतू लॉकर, और ह्यूमन जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह से रवि किशन तक, भोजपुरी के टॉप 5 सुपरस्टार्स में कौन है सबसे अमीर?
आसिफ का फिल्मी सफर भी उतना ही दिलचस्प रहा है। उन्होंने राजी, भारत, पगलैट और इंडिया लॉकडाउन जैसी फिल्मों में काम किया है। एक साधारण की जिंदगी बिताने वाले आसिफ ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है।
फिलहाल वो पूरी तरह से आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने सभी से दुआओं और पॉजिटिव एनर्जी भेजने की अपील की है। लेकिन आसिफ की यह हेल्थ अपडेट उन सभी के लिए राहत की खबर दी है जो उन्हें पर्दे पर फिर से एक्टिव देखना चाहते हैं। फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर शूटिंग फ्लोर पर लौटेंगे।






