Palak Tiwari Talks About Shweta Tiwari Says She Feel Stress After Seeing Her Mom Acting Skill
मां के काम को देख सदमे में चली जाती हैं पलक तिवारी, श्वेता तिवारी को लेकर बेटी ने किया खुलासा
श्वेता तिवारी पलक तिवारी दोनों मां बेटी हैं। लेकिन दोनों बहनों की तरह दिखाई देती हैं। पलक तिवारी ने हाल ही में अपनी मां के काम को लेकर बात की है, बताया है कि वह उनके काम को देखकर स्ट्रेस फील करने लगती हैं।
पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी के काम पर की बात, बोलीं- देखकर लग जाता है सदमा
Follow Us
Follow Us :
श्वेता तिवारी टीवी एक्ट्रेस हैं और भोजपुरी फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं। 44 साल की उम्र में भी फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं। बेटी पलक तिवारी के साथ श्वेता तिवारी जब नजर आती हैं तो यही कहा जाता है कि दोनों मां-बेटी नहीं, बल्कि बहने दिखाई देती हैं। पलक तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी मां का काम बहुत ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन जब वह उनके काम को देखते हैं तो स्ट्रेस फील करने लगती है।
पालक तिवारी के मुताबिक उन्हें लगता है कि उनकी मां बहुत अच्छी एक्टिंग करती हैं, उनके आगे पालक कुछ भी नहीं हैं। पालक को लगता है यह सब कुछ सीखने में उन्हें लंबा वक्त लग जाएगा, यही सोच कर वह परेशान हो जाती हैं और सदमे में चली जाती हैं।
पलक ने मैशबेल को दिए गए इंटरव्यू में बताया की मां की एक्टिंग परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी एंजायटी ट्रिगर हो जाती है, उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी मां का काम देखती हूं तो मैं क्राइसिस में चली जाती हूं, मुझे महसूस होता है कि वह कितना अच्छा काम कर रही हैं, मुझे उनकी तरह काम करने में कितने साल लगेंगे? यही सोच सोच कर मैं परेशान होने लगती हूं।
पलक तिवारी हाल ही में संजय दत्त की फिल्म द भूतनी में नजर आई थी। पलक तिवारी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ भी जोड़ा जाता है, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अब तक कंफर्म नहीं किया है। बातचीत के दौरान पलक तिवारी ने यह भी बताया कि वह अपनी मां की फिटनेस को लेकर भी हैरान रहती हैं, क्योंकि मां कभी जिम नहीं जाती और वह अपने बॉडी को केयर करने के लिए कुछ भी एक्सट्रा एक्टिविटी नहीं करती हैं।
Palak tiwari talks about shweta tiwari says she feel stress after seeing her mom acting skill