
समंदर के बीचों-बीच अलाया एफ का हॉट वर्कआउट, एक्ट्रेस ने व्हाइट बिकिनी में दिखाया परफेक्ट फिगर
Alaya F Bold Photo Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकॉन अलाया एफ (Alaya F) ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन और फिटनेस का ऐसा परफेक्ट कॉम्बो दिखाया है कि फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। अलाया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाइट बिकिनी में समंदर के बीच पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं।
अलाया एफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह समुद्र के बीचों-बीच एक नाव पर नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी और शानदार फिगर साफ झलक रहा है। उनका यह अंदाज बेहद हॉट और फिट दिख रहा है।
ग्लैमर और मस्ती के बीच, अलाया ने नाव पर ही एक मुश्किल योग आसन, शीर्षासन (Headstand) किया। समुद्र के बीचों-बीच, पानी के ऊपर सिर के बल खड़े होकर वर्कआउट करना उनकी बेहतरीन फिटनेस और बैलेंस को दिखाता है। अलाया एफ का यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है जो मानते हैं कि वर्कआउट सिर्फ जिम तक सीमित है। उनके इस हॉट वर्कआउट रूटीन को देखकर फैंस का दिल मचला उठा और कमेंट सेक्शन में उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें- शॉकिंग नॉमिनेशन, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी समेत ये 6 सदस्य हुए बेघर होने के लिए नॉमिनेट
अलाया ने इस वीडियो के साथ एक बेहद ही मजेदार कैप्शन लिखा है, जिसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी पोस्ट में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘टाइटैनिक‘ की तरफ इशारा करते हुए लिखा, “मैं बस इतना कह रही हूं… अगर मैं ‘रोज’ होती, तो ‘जैक’ को बचा लेती!”
अलाया के इस कैप्शन ने उनके बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर को भी दिखाया और फैंस को खूब हंसाया। उनका यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उन्हें ‘फिटनेस गोल’ और ‘वेकेशन गोल’ दोनों का आइकॉन बना दिया है।






