
सलीम मर्चेंट ने कहा मुस्लिम होने पर आ रही है शर्म!
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर सलीम मर्चेंट ने अपना गुस्सा जाहिर किया है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुसलमान होने के नाते उन्हें शर्म आ रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई है। 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं सलीम मर्चेंट भी अब इस विषय पर वीडियो संदेश जारी करते हुए नजर आए।
वीडियो संदेश में सलीम मर्चेंट ने कड़वा सवाल पूछा है, उन्होंने कहा पहलगाम में जो निर्दोष लोग मारे गए वह इसलिए मारे गए क्योंकि वह हिंदू थे, मुसलमान नहीं? क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, वह आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता, कुरान शरीफ की सूरह अल-बकारह की आयत 256 में कहा गया है कि धर्म में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान शरीफ में लिखा है। वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान होने के नाते मुझे यह देखकर शर्म आती है कि निर्दोष हिंदू भाई और बहनों को सिर्फ इसलिए बेरहमी से मार दिया जा रहा है क्योंकि वह हिंदू हैं। यह कब खत्म होगा? कश्मीर में रहने वाले लोग जो सुकून से रह रहे थे अब उन पर एक बार फिर आफत आ गई है। मुझे पता नहीं है कि मैं अपना गुस्सा कैसे जाहिर करूं।
ये भी पढ़ें- पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल, बहन रवीना टंडन की मां, एक्टर नहीं बनना चाहते थे शोले के सांभा
सलीम मर्चेंट के इस वीडियो पर लोगों ने उनकी तारीफ की है और उन्हें देश का सच्चा मुसलमान बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सलीम का वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकवादियों के एक समूह ने जम्मू कश्मीर की मशहूर बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है।






