सरजमीं, मंडला मर्डर्स और रंगीन से सजेगा यह हफ्ता
OTT Releases in July: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक बार फिर दर्शकों के लिए जबरदस्त कंटेंट लेकर हाजिर हैं। चाहे आप एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा या सस्पेंस के शौकीन हों, इस हफ्ते ओटीटी पर ग्लोबल थ्रिलर से लेकर इंटेंस ड्रामा तक, बहुत कुछ एक्साइटिंग देखने को मिलेंगी। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी नई रिलीज आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होनी चाहिए।
देशभक्ति फिल्म सरजमीं में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। कहानी एक आर्मी ऑफिसर की है जो कश्मीर घाटी से आतंकवाद खत्म करने के मिशन पर है, लेकिन मिशन में उसके सामने उसका अपना बेटा खड़ा हो जाता है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही चर्चा बटोर चुका है। 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर आप फिल्म सरजमीं देख सकते हैं।
विनीत कुमार सिंह और राजश्री देशपांडे की सीरीज रंगीन रिश्तों में धोखे और भावनाओं की उलझनों को दर्शाती है। यह सीरीज एक मिडल क्लास पति की जर्नी दिखाती है जो पत्नी के धोखे से टूट जाता है। इसका ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया और अब इस सीरीज को आप दो दिनों के बाद देख सकते हैं। 25 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज रंगीन रिलीज होगी।
रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन स्टारर सस्पेंस थ्रिलर रोंथ दो नाइट पेट्रोल ऑफिसरों की कहानी है जो न केवल अपराधों से जूझ रहे हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से भी। टेंशन, थ्रिल और इमोशन से भरपूर यह सीरीज रिलीज हो चुकी है। 22 जुलाई को सस्पेंस क्राइम ड्रामा ‘रोंथ’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस कंटेंट को एक बार आपको जरूर देखना चाहिए।
मंडला मर्डर्स में सुरवीन चावला, वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर दो इन्वेस्टिगेटर्स के साथ मिलकर एक रहस्यमयी गांव में मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हैं। इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया है और अब लोगों को इसकी रिलीज का इंतजार है जो दो दिन बाद खत्म हो जाएगा। 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘मंडला मर्डर्स’ रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह-बॉबी देओल के साथ धमाल मचाएंगी श्रीलीला, जल्द रिवील होगा टाइटल
25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘हैप्पी गिलमोर 2’ रिलीज होगी। इसमें एडम सैंडलर लीड रोल में हैं। वहीं जूली बोवेन और क्रिस्टोफर मैकडॉनल्ड भी नजर आएंगे। द सैंडमैन S2 Vol 2 डीसी कॉमिक पर आधारित फैंटेसी ड्रामा का फिनाले। 24 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस हफ्ते के कंटेंट लाइनअप से साफ है कि ओटीटी पर दर्शकों को एक से बढ़कर एक अनुभव मिलने वाला है।