अहान पांडे और अहान शेट्टी में से कौन है बेहतर एक्टर
Ahaan Panday or Ahan Shetty: बॉलीवुड में एक बार फिर से दो सितारों की तुलना चर्चा का विषय बन गई है। इस बार यह तुलना हो रही है चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के बीच। जहां अहान पांडे ने हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से धमाकेदार एंट्री की है, वहीं फैंस को अहान शेट्टी की याद भी ताजा हो गई है।
‘सैयारा’ के जरिए डेब्यू कर रहे अहान पांडे को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में उनका अभिनय दमदार माना जा रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तुलना 2021 में डेब्यू करने वाले अहान शेट्टी से की जा रही है। अहान शेट्टी ने तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘तड़प’ में काम किया था।
हालांकि अहान शेट्टी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, मगर उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। अब जब अहान पांडे को तारीफें मिल रही हैं, तो फैंस पुराने वीडियो क्लिप्स शेयर करके कह रहे हैं कि पहले वाला अहान ज़्यादा बेहतर था। इंस्टाग्राम पर वायरल एक क्लिप में लिखा गया है कि लोग कह रहे हैं अहान पांडे ने बेस्ट डेब्यू किया है, जबकि अहान शेट्टी पहले ही कमाल कर चुके हैं।
वायरल वीडियो पर अहान शेट्टी के फैंस का कहना है कि अगर तड़प की स्क्रिप्ट मजबूत होती, तो शायद फिल्म हिट हो जाती और अहान शेट्टी का करियर नई ऊंचाइयों पर होता। एक यूजर ने लिखा कि अहान शेट्टी इस जनरेशन के सबसे टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर्स में से हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि उन्हें दूसरी फिल्म क्यों नहीं मिली, समझ नहीं आता।
ये भी पढ़ें- कल्कि कोचलिन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- हम साथ रहते थे, तो ये होना…
गौरतलब है कि तड़प के बाद अहान शेट्टी फिल्मों से दूर रहे, लेकिन अब वे ‘बॉर्डर 2’ से वापसी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सनी देओल होंगे। यह फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी। वहीं, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा इस वक्त जितनी हॉल में नहीं छायी है, उससे ज्यादा फिल्म का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। कोई ड्रिप लगाकर फिल्म देख रहा है, तो कोई सैयारा देखकर फूट-फूटकर रो रहा है।