एकता कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ekta Kapoor On ALTT Ban: सरकार द्वारा वल्गर कंटेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शिकंजा कसते हुए हाल ही में कई ऐप्स को बैन कर दिया गया, जिनमें से एक नाम था ‘ALTT’। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसे पहले ‘Alt Balaji’ के नाम से जाना जाता था और जिसे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने मिलकर शुरू किया था।
हालांकि, सरकार के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर एकता कपूर को लेकर तरह-तरह की खबरें वायरल होने लगीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ALTT से जुड़े होने के कारण एकता कपूर को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस पर अब खुद एकता ने सामने आकर चुप्पी तोड़ी है।
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए लिखा, “मीडिया में जो खबरें चल रही हैं कि ALTT को बैन कर दिया गया है, उनके विपरीत मैं और मेरी मां शोभा कपूर का इस प्लेटफॉर्म से अब कोई लेना-देना नहीं है। हमने जून 2021 में ही ALTT से पूरी तरह नाता तोड़ लिया था।”
उन्होंने आगे लिखा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें ALTT का हिस्सा बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। एकता ने मीडिया से अपील की कि वो बिना पुष्टि के किसी भी प्रकार की खबर न चलाएं और अगर कोई भी आरोप ALTT से एकता कपूर को जोड़ता है, तो उसका हम पूरी तरह खंडन करते हैं।
अपने इस बयान के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा, “उनके लिए जिन्हें इसको लेकर फिक्र है।” दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ALTT पर दिखाए जा रहे कंटेंट को डिफेंड किया था। लेकिन अब बैन लगने के बाद उनका यह स्पष्ट बयान सामने आना काफी अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दो शादियां, कई अफेयर…जानें पवन सिंह-अक्षरा का क्यों हुआ था ब्रेकअप
आपको बता दें, सरकार ने यह कदम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट की भरमार को रोकने के उद्देश्य से उठाया है। फिलहाल बीजेपी सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बैन के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरे हैं कि कंगना ने बयान देते हुए कहा कि, ‘हमारे देश की संस्कृति को बचाने और नौजवानों के भविष्य को सही रास्ते पर लाने के लिए ये कदम बेहद जरूरी है और उन्होंने इसकी खूब तारीफ भी की है।