‘धुरंधर’ देख अदिवी शेष हुए इमोशनल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Adivi Sesh Praises Dhurandhar Movie: निर्देशक आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब इस कड़ी में अभिनेता अदिवी शेष का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने फिल्म और इसके निर्देशक की खुलकर सराहना की है।
अदिवी शेष, जिन्होंने अपनी फिल्म ‘मेजर’ में 26/11 मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया था, हाल ही में आईएएनएस से बातचीत के दौरान ‘धुरंधर’ को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि 26/11 की घटना पर उन्होंने काफी गहराई से रिसर्च कर ली है, लेकिन ‘धुरंधर’ में दिखाया गया पाकिस्तानी पक्ष उनके लिए बिल्कुल नया और चौंकाने वाला अनुभव रहा।
अदिवी शेष ने कहा,“आदित्य धर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब मैंने ‘धुरंधर’ देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि इस कहानी को कितनी ईमानदारी और रिसर्च के साथ पेश किया गया है। खासतौर पर फिल्म में दिखाया गया दूसरा पक्ष मेरे लिए बेहद अलग और प्रभावशाली था।”
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक स्पाई थ्रिलर नहीं, बल्कि एक ऐसी सिनेमाई कृति है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। अभिनेता के मुताबिक, ‘धुरंधर’ भारत की उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जो सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ बनाई गई हैं।
अदिवी शेष ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि यह फिल्म हर किसी को थिएटर में जाकर देखनी चाहिए।“बिना देर किए टिकट बुक कीजिए। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे दोबारा देखने का मन करता है,” उन्होंने कहा।
निर्देशक आदित्य धर की तारीफ करते हुए अदिवी शेष ने कहा कि उन्हें उनके विजन और वैल्यू सिस्टम पर गर्व है। उन्होंने बताया कि एक फिल्ममेकर के तौर पर आदित्य धर की सोच बहुत मजबूत है और यही बात ‘धुरंधर’ को खास बनाती है।
ये भी पढ़ें- फिर पिता बने सिंगर बी प्राक, बेटे का रखा अनोखा नाम; पोस्ट शेयर कर बोले- ये किसी चमत्कार से कम नहीं
बात करें फिल्म की कमाई की तो 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ अब तक वर्ल्डवाइड 710.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिसमें भारत में 552.5 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। वहीं, इस फिल्म के जरिए सारा अर्जुन ने बॉलीवुड में कदम रखा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)