रैपर डिवाइन का नया एल्बम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rapper Divine Album: पिछले दस वर्षों में भारतीय हिप-हॉप ने जिस तरह से देश और दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाई है, उसमें कुछ कलाकारों की भूमिका बेहद अहम रही है। इन नामों में सबसे आगे रैपर डिवाइन का नाम लिया जाता है। मुंबई की तंग गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले डिवाइन ने न सिर्फ भारतीय रैप को एक नई आवाज दी, बल्कि आम युवाओं के संघर्ष, सपनों और जज्बातों को भी अपनी संगीत यात्रा का हिस्सा बनाया।
इन दिनों डिवाइन अपनी नई स्टूडियो एल्बम ‘वॉकिंग ऑन वॉटर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह एल्बम उनके अब तक के सफर का सार है, जिसमें मेहनत, आत्मविश्वास, आत्मचिंतन और आध्यात्मिक जुड़ाव की झलक साफ नजर आती है। डिवाइन का कहना है कि यह एल्बम उनकी जिंदगी के हर उस पड़ाव को दर्शाती है, जिसने उन्हें आज यहां तक पहुंचाया।
डिवाइन ने बताया, “‘वॉकिंग ऑन वॉटर’ मेरे विकास और आत्ममंथन का प्रतीक है। यह उन उपलब्धियों का जश्न है, जिन्हें मैंने संघर्ष और मेहनत से हासिल किया है, और उन कठिन दौर की याद भी, जिसने मुझे मजबूत बनाया।” उन्होंने आगे कहा कि यह एल्बम खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो सड़कों से जुड़े हैं, हिप-हॉप संस्कृति से प्यार करते हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा किया या फिर कभी उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए।
16 ट्रैक्स वाली इस एल्बम का हर गाना डिवाइन के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को छूता है। इसमें मुंबई की गलियों में बिताए शुरुआती दिनों से लेकर वैश्विक हिप-हॉप मंच तक पहुंचने की कहानी सुनाई देती है। एल्बम को डिवाइन के म्यूजिक लेबल ‘गली गैंग’ के तहत रिलीज किया गया है, जो भारतीय अंडरग्राउंड हिप-हॉप को मंच देने के लिए जाना जाता है।
‘वॉकिंग ऑन वॉटर’ की एक और खास बात इसमें शामिल कलाकारों और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स की दमदार टीम है। एल्बम में हनुमानकाइंड, गुरिंदर गिल, रियार साब, एमसी अल्ताफ, सम्मोहित और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे कलाकारों ने डिवाइन के साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ देख इमोशनल हुए अदिवी शेष, आदित्य धर की जमकर की तारीफ, बोले- पाकिस्तानी एंगल देखकर चौंक गया
इसके अलावा, इस एल्बम में कुछ आइकॉनिक बॉलीवुड गानों को भी नए हिप-हॉप अंदाज में पेश किया गया है। इनमें ए.आर. रहमान का ‘कहना ही क्या’, आर.डी. बर्मन का ‘महबूबा महबूबा’ और फिल्म ‘3 इडियट्स’ का मशहूर गाना ‘गिव मी सम सनशाइन’ शामिल है। फिलहाल, ‘वॉकिंग ऑन वॉटर’ सिर्फ एक म्यूजिक एल्बम नहीं, बल्कि डिवाइन के संघर्ष, विश्वास और आत्मिक यात्रा का सशक्त दस्तावेज है, जो भारतीय हिप-हॉप को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)