
ड्रग्स केस में फंसे ओरी: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, कल ANC के सामने होगी पूछताछ
Orry Drugs Case: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान एक बड़े कानूनी विवाद में फंस गए हैं। उन्हें मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में समन भेजा है। ओरी को इस मामले में पूछताछ के लिए कल, 20 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा गया है।
यह समन तब जारी किया गया है जब पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया था। आरोपी शेख ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि वह देश और विदेश में ड्रग्स पार्टियों का आयोजन करता था और उन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई भी करता था।
आरोपी मोहम्मद सलीम शेख ने अपने दावे में कहा था कि उसने पहले कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था और उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति भी की थी। जिन हस्तियों के नाम उसने लिए थे, उनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान, और लोका सहित अन्य कई व्यक्ति शामिल थे।
पुलिस अब इन दावों की सत्यता की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में ओरी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- 120 बहादुर का एडवांस बुकिंग में कैसा प्रदर्शन? पहले दिन कितनी होगी फिल्म की कमाई
इसी ड्रग्स केस में नाम घसीटे जाने पर, एक्ट्रेस नोरा फतेही ने पहले ही इंस्टाग्राम पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था और सफाई दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह पार्टियों में नहीं जाती हैं और उनका नाम ऐसे मामलों में घसीटा जा रहा है, जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
नोरा ने लिखा था, “लोग मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे थे। मैं चुप रही थी। लेकिन अब मेरी फोटोज और नाम को ऐसे मामलों से दूर रखिए, जिनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ये बहुत महंगा पड़ सकता है।” अब पुलिस के समन के बाद, ओरी का बयान इस पूरे मामले की जांच के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
Orry असल नाम Orhan Awatramani है। वह मुंबई के सोशल सर्कल में काफी सक्रिय हैं, बॉलीवुड सितारों के साथ फोटो और इवेंट्स में अक्सर दिखाई देते हैं। उन्होंने अपनी स्टाइल, फैशन सेंस और सोशल मीडिया प्रमोशन से पहचान बनाई है—उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी काफी फॉलो किया जाता है। उनकी पढ़ाई Parsons School of Design (न्यू यॉर्क) से “फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिज़ाइन” में बताई गई है। उनका खुद का कहना है कि उन्होंने कई तरह की भूमिकाएँ निभाई हैं—सिंगर, फ़ैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट, आदि। हालांकि, उनकी कमाई के स्रोत और “बनावटी” सोशल मीडिया पर्सनैलिटी वाले तत्वों पर भी सवाल उठे हैं।






