
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Drug Factory Busted In Mumbai: मुंबई पुलिस ने वसई के पेल्हर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसके तहत एक एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में स्थित पेल्हर के रशीद कंपाउंड में एक केमिकल फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है।
जानकारी की पुष्टि होने के बाद मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल और तिलक नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर छापा मार कर करोड़ों के नशीले पदार्थ जब्त किए।
छापेमारी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, केमिकल और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल मिला। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 7 किलो एमडी ड्रग्स और करोड़ों रुपये के अन्य केमिकल ज़ब्त किए हैं। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, जब्त की गई ड्रग्स और सामग्री की कुल कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस पूरे अवैध नेटवर्क का मास्टरमाइंड दुबई से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
मुंबई पुलिस अब दुबई में बैठे इस सरगना के कनेक्शन और पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। पुलिस को यह भी शक है कि गिरफ्तार आरोपी ने भारत में कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह की अवैध फैक्ट्रियां चला रखी थीं।
यह भी पढ़ें:- शिंदे ने खाेला शिकायत का पिटारा, दिल्ली में मोदी-शाह के साथ डेढ़ घंटे की मीटिंग, PM बोले- सब्र करो
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए हैं। इन सबूतों के आधार पर पुलिस को इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस इस बात की भी गहनता से जांच कर रही है कि बनाई गई ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी और इस पूरे अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बड़ी कार्रवाई उनके चल रहे अभियान ‘ड्रग्स फ्री मुंबई’ का एक अहम हिस्सा है। पुलिस ने कहा है कि शहर और उपनगरीय इलाकों में चल रहे ड्रग्स रैकेट्स पर निगरानी और तेज की जाएगी, ताकि युवाओं को नशे के जाल से सुरक्षित बचाया जा सके। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है।






