ओरी और उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ori And Urfi Javed Video Viral: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी अक्सर अपने अतरंगी अंदाज और फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ उनकी दोस्ती जगजाहिर है, लेकिन इस बार उन्होंने उर्फी जावेद के साथ मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि पूरा सोशल मीडिया उनकी जोड़ी की बात कर रहा है।
दरअसल, हाल ही में ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रीपोस्ट किया, जिसमें वो उर्फी जावेद के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने ट्विनिंग करते हुए ओवरसाइज व्हाइट शर्ट पहनी है। वीडियो में उर्फी मजेदार अंदाज में बताती हैं कि ओरी ने बाहर निकलने से पहले अपनी टी-शर्ट काटी थी और इस डिजाइन की क्रेडिट उन्हें ही जाती है। ओरी भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि “इसकी डिजाइनर उर्फी हैं…उर्फी और कुल्फी।”
वीडियो में दोनों के बीच की मस्ती साफ झलकती है। एक पल में ओरी, उर्फी के माथे पर किस कर देते हैं, जिसे देखकर पैपराजी मजाक करते हुए पूछते हैं, “क्या आप दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं?” इस पर ओरी तुरंत जवाब देते हैं, “हसबैंड एंड वाइफ…पति और पत्नी।” उनका ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।
इसके बाद पैपराजी ने सवाल किया कि क्या ओरी और उर्फी शादी करने वाले हैं? लेकिन ओरी इस सवाल पर सिर्फ हंसकर टाल जाते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ओरी ने शादी को लेकर बात की हो। एक पुराने वीडियो में उन्होंने कहा था कि वो शादी करना चाहते हैं और अब पत्नी और बच्चे दोनों चाहिए। यहां तक कि उन्होंने मजाक करते हुए ये भी लिखा था कि “गे होना मजेदार था, लेकिन अब मुझे शादी करनी है।” इस बयान के बाद तो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके लिए लड़कियां ढूंढना भी शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही ने दुबई में बैलून ड्रेस में दिखाया जलवा, वायरल फोटोज देखकर फैंस हुए दीवाने
वहीं उर्फी जावेद भी अपने अनोखे फैशन सेंस और बेबाक बयानों से हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आई थीं। वहां उन्होंने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की जमकर तारीफ की और उन्हें सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग बताया। लेकिन बाकी प्रतिभागियों को उन्होंने अपने अंदाज में रोस्ट कर खूब मजे लिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)