राखी सावंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, कभी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर अतरंगी वीडियो और बयानबाज़ी के लिए चर्चा में आ जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में मिलिट्री की ड्रेस पहने बंदूक के साथ नजर आ रही हैं।
दरअसल, राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह फौजी वेशभूषा में हैं और हाथ में एक नहीं बल्कि दो से तीन बंदूकें थामे नजर आती हैं। वीडियो के कैप्शन में राखी ने लिखा, “राखी सावंत ने उठाई पाकिस्तान के खिलाफ बंदूक।” साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले तक राखी का रुख कुछ और ही था। वह पाकिस्तान में लड़का खोजने की बात कह रही थीं। अपनी तीसरी शादी को लेकर राखी ने खुलासा किया था कि वह पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के प्यार में हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था, “हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हमारी लव मैरिज होगी।” हालांकि, डोडी खान ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था।
इसके बाद राखी ने दावा किया था कि वह पाकिस्तान के विवादास्पद मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी से निकाह करेंगी, बशर्ते वह उनका 6-7 करोड़ का कर्ज चुका दें। मुफ्ती ने शुरुआती हामी भर दी थी, लेकिन यह मामला बाद में शांत हो गया।
ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पोस्ट से हटाया कैप्शन, कमेंट सेक्शन भी किया बंद
आपको बता दें, राखी की निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रही है। उन्होंने पहली शादी रितेश से की थी, जो बिग बॉस में सामने आए थे। यह रिश्ता जल्द ही टूट गया। इसके बाद उन्होंने आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया, लेकिन ये रिश्ता भी घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच टूट गया। वहीं अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में फौजी अंदाज में सामने आकर राखी एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं और लगता है कि उन्हें लाइमलाइट में रहने का फॉर्मूला अच्छी तरह से मालूम है।