नोरा फतेही (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: नोरा फतेही आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड डांसर्स और एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां हर स्ट्रगलर पहुंचना चाहता है। लेकिन इस सफलता के पीछे उनका लंबा संघर्ष और कई कड़वे अनुभव भी छिपे हैं।
दरअसल, कुछ साल पहले नोरा कनाडा से भारत सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर आई थीं। उनके दिल में बड़ा सपना था और उसी को पूरा करने की जिद के साथ उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। आज नोरा का नाम हर पार्टी सॉन्ग में हिट माना जाता है। उनके डांस मूव्स और ग्लैमर ने लाखों दिल जीते हैं।
नोरा फतेही संग को-एक्टर ने की थी हाथापाई
लेकिन उनकी शुरुआत बिल्कुल भी आसान नहीं रही। नोरा ने खुद बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें एक फिल्म के दौरान काफी बुरा अनुभव हुआ था। एक इंटरव्यू में नोरा ने खुलासा किया था कि उनकी पहली फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश के जंगलों में सुंदरबन के इलाके में हो रही थी।
वहीं पर एक को-एक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की। जब नोरा ने इसका विरोध किया, तो उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। लेकिन नोरा ने चुप रहने के बजाय उसी को-एक्टर को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया और दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।
एक्ट्रेस के खींचे थे बाल
नोरा ने बताया कि, “जब मैंने उसे थप्पड़ मारा, तो उसने भी मुझे दोबारा थप्पड़ मारा और मेरे बाल खींच लिए। मैंने भी उसके बाल खींचे और फिर सेट पर बहुत बड़ा झगड़ा हो गया। वो मेरा सबसे खराब शूटिंग अनुभव था।”
ये भी पढ़ें-फैंस का इंतजार खत्म! अब इस दिन दिखेगी रणबीर-साई पल्लवी की ‘रामायण’ की पहली झलक
यह वाकया तब और चर्चा में आया जब नोरा कपिल शर्मा के शो पर आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत के साथ पहुंचीं। कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि, “आपके शूट्स हमेशा किसी ना किसी पंगे से क्यों जुड़े रहते हैं?”
इस पर नोरा ने इस घटना को साझा करते हुए बताया कि भले ही वो उस वक्त काफी डरावना अनुभव था, लेकिन उन्होंने खुद के सम्मान के लिए हमेशा स्टैंड लिया।