निर्मला सीतारमण ने 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' का ट्रेलर किया शेयर
मुंबई: ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ एक एनिमेटेड फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अच्छाई बुराई पर जीत हासिल करती है। इतना ही नहीं फिल्म में हमें ये भी सिखाया जाता है कि प्रकृति और इंसानों के बीच तालमेल, दोस्ती और भरोसा कितनी बड़ी ताकत हो सकती हैं। इंडो-जापानी फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा 24 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा को लोग बड़े पर्दे पर अल्ट्रा HD 4K में देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैं। वाल्मीकि की इस महाकाव्य गाथा को फिर से देखने का यह मौका बेहद खास होने वाला है। इस फिल्म का तो जलवा ऐसा है कि खुद हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने भी इसे नोटिस कर लिया है। उन्होंने ट्विटर पर इसका ट्रेलर शेयर किया और इसकी सांस्कृतिक अहमियत की तारीफ की है। बस, अब तो लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए।
A beautiful animated Ramayana. Fondly remember watching this Japanese cultural treasure sometime back.
Was screened at International Film Festival of India (IFFI) in 1993 . It now releases in the big screen.https://t.co/ZodbIDkpDH
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 18, 2025
निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि एक खूबसूरत एनिमेटेड रामायण। याद है, मैंने इसे पहले देखा था, ये जापानी कल्चर का खज़ाना है। 1993 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था। अब ये बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। भारत की वित्त मंत्री ने इस फिल्म को ‘जापानी सांस्कृतिक खज़ाना’ बताया और याद किया कि इसे 1993 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था। अब ये फिल्म फिर से 4K में रिमास्टर्ड होकर बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, जिससे दर्शकों को इस आइकॉनिक फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- केरल की वादियों में गूंजेगी ‘परम सुंदरी’ की कहानी
‘रामायणः द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ भारत में थिएटर में गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 4K फॉर्मेट में रिलीज होने वाली है, ताकि हर पीढ़ी और भाषा के दर्शक इसे आसानी से देख सकें और इसे एंजॉय कर सकें। गीक पिक्चर्स की यह पहल फिल्म की स्थायी विरासत को एक दिल छूने वाली श्रद्धांजलि है, जिसे इसके क्रॉस-कल्चरल सहयोग के लिए ग्लोबल लेवल पर भी सराहा गया है।