मौनी रॉय (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका अभिनय नहीं, बल्कि उनका बदला हुआ लुक है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके चेहरे के बदलाव पर सवाल उठा रहे हैं और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर तमाम अटकलें लगा रहे हैं। अब मौनी ने इन अफवाहों पर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मौनी रॉय से जब उनके बदले लुक और प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेहद शालीनता से जवाब दिया। मौनी ने कहा, “मैं देखती ही नहीं… जो फैंटम लोग बैठे हैं, अगर आप स्क्रीन के पीछे बैठ के ट्रोलिंग कर रहे हैं और उसमें आपको खुशी मिलती है, तो ऐसा ही हो।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस तरह की नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
39 वर्षीय मौनी रॉय ने इन आरोपों से खुद को दूर रखते हुए यह जाहिर किया कि वह अपनी जिंदगी को आत्मविश्वास के साथ जीती हैं और सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होतीं। दरअसल, उनकी आगामी फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उनका नया लुक लोगों का ध्यान खींच गया था। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने लिप जॉब और फोरहेड सर्जरी करवाई है, जबकि कुछ ने इसे ‘खराब प्लास्टिक सर्जरी’ बताया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूजर्स का कहना है कि उनके माथे पर हल्का उभार दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उन्होंने अपने हेयरस्टाइल में बदलाव कर माथे पर बैंग्स रख लिए, जिससे यह उभार ढका रहे। वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हॉरर, एक्शन और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण है। फिल्म में मौनी एक ‘मोहब्बत’ नाम की भूतनी का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।