निकिता रॉय ओपनिंग दे प्रेडिक्शन, भाई की फिल्म में कैसा होगा सोनाक्षी का प्रदर्शन
Nikita Roy Advance Booking: निकिता रॉय फिल्म कल रिलीज होने वाली है, सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म में कैसा प्रदर्शन होगा? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में कितना कारोबार करेगी? फिल्म का बजट कितना है? इस पर चर्चा शुरू हो गई है, फिल्म के बजट की अगर बात करें तो बजट पर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 50 करोड़ में यह फिल्म बनकर तैयार हुई है। एडवांस बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है।
सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, निकिता रॉय उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। ऐसे में लोग यह देखने के लिए भी उत्सुक हैं कि भाई की फिल्म में बहन का प्रदर्शन कैसा रहता है।
ये भी पढ़ें- ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान
फिल्म हॉरर मिस्ट्री ड्रामा है इस फिल्म में अमरदेव (परेश रावल) नाम के एक बाबा की कहानी को दिखाया गया है, जिसके काले कारनामों को उजागर करने के लिए निकिता रॉय (सोनाक्षी सिन्हा) जद्दोजहद करती हुई नजर आती है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी एक शोधकर्ता के रूप में नजर आने वाले हैं। अमरदेव के काले सच को उजागर करने के लिए निकिता रॉय को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी बीच मौत उसके पीछे पड़ जाती है, लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानती और इसी कहानी को बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है। ट्रेलर जबरदस्त है, दशकों ने इसे काफी पसंद किया है।
सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ का है ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर करना होगा। हालांकि फिल्म के बजट के औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है, जबकि एडवांस बुकिंग को लेकर कहा यह जा रहा है कि करीब 91 हजार यूजर्स ने टिकट खरीदने के लिए अपनी उत्सुकता जताई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग इसकी कहानी जानना चाह रहे हैं।
पुरानी फिल्मों के आंकड़ों के आधार पर अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों को ऑन स्पॉट बुकिंग अच्छी मिलती है, उस लिहाज से इसके ओपनिंग डे प्रेडिक्शन में बढ़त भी देखने को मिल सकती है। निकिता रॉय क्या कुछ होगा यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।