Neelam Giri Pravesh Lal Yadav Up 61 Movie World Television Premiere Date
‘द 50’ से पहले नीलम गिरी का दर्शकों को तोहफा, 31 जनवरी को होगा ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का प्रीमियर
UP 61 Love Story of Ghazipur: भोजपुरी फिल्म 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 जनवरी को होने जा रहा है। नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं।
Neelam Giri: भोजपुरी सिनेमा के शौकीनों के लिए इस वीकेंड मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। सोशल मीडिया सेंसेशन और भोजपुरी की उभरती हुई अदाकारा नीलम गिरी की सुपरहिट फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ अब आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शुक्रवार को नीलम ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ इस वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की तारीखों का ऐलान किया, जिससे उनके फैंस के बीच भारी उत्साह है।
यह फिल्म गाजीपुर की मिट्टी की महक और एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारती है, जिसे यूट्यूब पर पहले ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 जनवरी 2026 को शाम 5:30 बजे होगा। जो दर्शक शाम का शो मिस कर देंगे, उनके लिए अगले दिन यानी 1 फरवरी की सुबह 9:30 बजे इसका पुनः प्रसारण किया जाएगा। फिल्म को निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किया गया है, जो अपनी क्वालिटी कंटेंट के लिए जाना जाता है।
विशाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण खुद अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे प्रवेश और नीलम की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है। उनके अलावा किरण यादव, करण पांडे, तेज बहादुर यादव और पुष्पेंद्र राज जैसे मंझे हुए कलाकारों ने फिल्म में जान फूंकी है। फिल्म की कहानी में रोमांस के साथ-साथ पारिवारिक ड्रामा और क्षेत्रीय संस्कृति का सुंदर समावेश देखने को मिलता है।
नीलम गिरी: सोशल मीडिया से टीवी के बड़े रियलिटी शो तक
नीलम गिरी का करियर ग्राफ प्रेरणादायक रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से शुरुआत करने वाली नीलम को सुपरस्टार पवन सिंह ने नोटिस किया और उन्हें ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ गाने से ब्रेक दिया। साल 2021 में ‘बाबुल’ फिल्म से डेब्यू करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब नीलम अपने करियर के सबसे बड़े पड़ाव पर हैं; वे जल्द ही बड़े बजट के रियलिटी शो ‘द 50’ में नजर आएंगी, जहां उनके साथ करण पटेल, मिस्टर फैसू और मोनालिसा जैसे बड़े सितारे मुकाबला करेंगे।
Neelam giri pravesh lal yadav up 61 movie world television premiere date