कपिल शर्मा शो में वापसी के लिए सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह से तीन गुना अधिक मिल रही फीस
2019 में कपिल शर्मा शो से दूरी बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा शो का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 इसी महीने की 21 तारीख से रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है। शो का नया सीजन शुरू होने से पहले ही नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि इस बार शो में जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने वाली है। वह अर्चना पूरन सिंह के साथ ही नजर आएंगे, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह अर्चना पूरन सिंह से तीन गुना ज्यादा फीस वसूलने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू को 2018-20 में कपिल शर्मा के शो में कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 125 एपिसोड के लिए कुल 25 करोड़ फीस दिए जाने की बात हुई थी। लेकिन इस बार उनकी फीस दोगुनी कर दी गई है। तब के हिसाब से पर एपिसोड उन्हें 20 लाख रुपए मिले थे, लेकिन इस बार उन्हें 30 से 40 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि मेकर्स की तरफ से या फिर सिद्धू की तरफ से फीस को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कहा यह जा रहा है कि उन्हें दोगुनी फीस देकर बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें- CID का बेड़ागर्क करके मानेंगे मेकर्स, डॉ सालुंखे के शो छोड़ने पर भड़क उठे यूजर्स
अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू के मुकाबले कितनी फीस मिलती है, इस पर अगर बात करें तो इस सीजन उन्हें प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए दिया जाने वाला है, जो सिद्धू के मुकाबले तीन गुना कम फीस है। सिद्धू को अगर 30 लाख प्रति एपिसोड भी मिलते हैं तो उसके मुकाबले 10 लाख की रकम मतलब फीस में सीधे-सीधे तीन गुने का अंतर है। वहीं अगर सिद्धू को 40 लाख प्रति एपिसोड दिए जाते हैं तो अर्चना की फीस इस मुकाबले तीन गुना से ज्यादा कम होने वाली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सिद्धू की दमदार वापसी हुई है और वह वापसी के माध्यम से तगड़ी फीस वसूलते हुए नजर आए हैं।