मुंबई: साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा शो बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा था, लेकिन 5 साल बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो पर मेहमान बनकर पहुंचे तो कपिल शर्मा ने उन्हें शो में वापस आने का न्योता दे दिया। कपिल ने दर्शकों से भी पूछा कि क्या वह सिद्धू को वापस शो में देखना चाहते हैं, तो दर्शकों ने भी जोर से हां कह कर सिद्धू से वापस आने की अपील की। लेकिन तब नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के सामने एक शर्त रख दी। शर्त सुनकर न सिर्फ वहां बैठे दर्शक भावुक हो गए बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके इस वीडियो पर इमोशनल कमेंट्स आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर इस समय कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ का दूसरा सीजन चल रहा है और इस शो पर नवजोत सिंह सिद्धू मेहमान बनकर पहुंचे, तो कपिल ने उनसे शो में वापस आने की अपील की। तब नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि यह मेरी लाइफ के सबसे अच्छे दिन थे, यह शो सिर्फ कपिल का शो नहीं है यह पूरे देश का शो है। भगवान ने इसे बनाया है। यह गुलदस्ता है, इसकी खुशबू अद्भुत है। हर फूल अपनी अलग खुशबू के लिए पहचाना जाता है। मरने से पहले मैं अर्चना के साथ इन सभी फूलों को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं। मैं वाकई ऐसा चाहता हूं।
ये भी पढ़ें- कब और कहां रिलीज होगा ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार ट्रेलर, जानें सारी जानकारी
तब कपिल शर्मा ने कहा कि जिन फूलों का आपने जिक्र किया था, वह सभी यहां पर मौजूद हैं। सिवाय हमारे गमले के, आप हमारे गमले हैं। आपको अगले सीजन में वापस आना पड़ेगा कपिल ने दर्शकों से भी पूछा कि क्या आप सिद्धू को वापस देखना चाहते हैं। दर्शकों ने नारा लगाकर हां कह दिया। तब सिद्धू ने कहा कि वह अगले सीजन में यहां आने को तैयार हैं। बशर्ते उनके साथ बगल में अर्चना भी बैठी हों, उन्होंने कहा कि मैं तभी वापस आऊंगा।
ये भी पढ़ें- धनुष के मुकदमे पर नयनतारा का बयान, श्रुति हासन के साथ कई एक्ट्रेसेज का मिला सपोर्ट
वह अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को छीन कर यहां नहीं बैठना चाहते और उनकी इसी अदा ने दर्शकों का दिल जीत और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, रुलाओगे क्या ऐसी बातें करके, आपको बता दें कि साल 2019 में पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने के बाद कपिल शर्मा शो उन्हें बीच में छोड़कर जाना पड़ा था। तब से उनकी कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह विराजमान हैं। इस पर भी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना बयान दिया और बताया कि वह राजनीतिक कारणों की वजह से शो को छोड़कर गए थे। कुछ निजी वजह भी थी जो वह सार्वजनिक तौर पर नहीं बताना चाहते।