नसीरुद्दीन शाह ने किया दिलजीत दोसांझ का बचाव
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ को सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी मामले में सपोर्ट किया है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ की आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया है। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जुमला पार्टी के डर्टी ट्रिक्स पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं, हालांकि उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि पाकिस्तान में मेरे कई रिलेटिव और करीबी रहते हैं, उनसे मिलने और उन्हें प्यार भरा संदेश भेजने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। इतना ही नहीं उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत देने वालों को उन्होंने कैलासा जाने की सलाह दे दी है।
नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में पोस्ट सब्जेक्ट की है और उन्होंने लिखा, मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी के गंदे चालबाज विभाग उस पर हमला करने का मौका तलाश रहे हैं। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, निर्देशक थे। लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है और उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है।
ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम 2 से पहले सिला की शूटिंग शुरू, हर्षवर्धन का लुक देख क्रेजी हुए फैंस
उन्होंने आगे लिखा ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क खत्म हो जाए। वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता। और जो लोग कहेंगे कि “पाकिस्तान जाओ” तो उनके लिए जवाब है कैलासा जाओ।
दिलजीत दोसांझ को लेकर देशभर में भले ही गुस्से का माहौल हो, लेकिन बॉलीवुड में कई लोग उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह के पहले जावेद अख्तर ने उनके लिए अपना समर्थन दिखाया था। बॉलीवुड के और भी कलाकार हैं जो दबी जुबान में ही सही लेकिन दिलजीत दोसांझ के लिए अपना समर्थन जताते हुए नजर आ चुके हैं। दिलजीत दोसांज का विरोध इसलिए हो रहा है, क्योंकि उनकी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर मौजूद हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है।