हर्षवर्धन की नई फिल्म सिला का जारी हुआ पोस्टर
सनम तेरी कसम 2 फिल्म की शूटिंग शुरू होने का हर्षवर्धन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म सिला की शूटिंग की शुरुआत कल से होने वाली है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी की है, पोस्टर में वह एक्ट्रेस सादिया खतीब के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री जंच रही है, जिसे हर्षवर्धन के फैंस ने काफी पसंद किया है। हर्षवर्धन के फैंस फिल्म को सुपरहिट बनाने का वादा कर रहे हैं।
हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम जब साल 2016 में रिलीज हुई थी, तो फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन 2025 में इसे जनता के डिमांड पर फिर से रिलीज किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें- इंसानियत, ईमान सब बेच खाया, शर्म करो…शेफाली के निधन की कवरेज पर भड़के सुयश राय
सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद से सनम तेरी कसम 2 की डिमांड होने लगी और मेकर्स ने ऐलान भी किया है कि जल्दी सनम तेरी कसम 2 वह दर्शकों के सामने लाएंगे, लेकिन फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अभी नहीं हुई है। इसी बीच हर्षवर्धन की नई फिल्म सिला की शूटिंग की शुरुआत का ऐलान कर दिया गया है, फिल्म का पोस्टर भी जारी हुआ है।
हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म सिला ओमंग कुमार डायरेक्टर कर रहे हैं, इस फिल्म में करणवीर मेहरा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। हर्षवर्धन राणे फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं और उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर सादिया खतीब नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से हो जाएगी। फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि वह बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।