अनिरुद्धाचार्य ने रणवीर-अमिताभ पर भी लगाया आरोप
Aniruddhacharya Lashed Out At Bollywood: लिविंग रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य ने एक बार फिर बड़ा और विवादित बयान दिया है। वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अब बॉलीवुड को निशाने पर लिया है। उन्होंने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘जितना मुगलों ने 500 साल और अंग्रेजों ने 200 साल भारतीय सभ्यता और संस्कृति का नुकसान नहीं पहुंचाया उससे कहीं ज्यादा बॉलीवुड ने सिर्फ 80 साल में कर दिया है।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि, ‘ जिस तरह से फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जाता है, जो समाज के लिए सही नहीं हैं, और इससे समाज में गलत संदेश फैल रहा है। उनका कहना है कि इसे देखकर लड़कियां कहने लगी हैं कि हम भी ऐसे ही कपड़े पहनेंगे। इसके साथ ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि सिर्फ महिलाओं का ही नहीं है, बल्कि पुरुषों का निर्वस्त्र होना भी गलत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक एक्टर रणवीर सिंह ने बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था और तब भी उन्होंने इसे गलत बताया था।
रणवीर सिंह पर निशाना साधते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि, ‘इतना पैसे वाला व्यक्ति, जो इतना बड़ा अभिनेता हो, उसका इतना नाम हो निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचाए, क्या ये सभ्य समाज में सही था? क्या समाज के लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए कि ये नंगापन क्यों कर रहा है?’ अनिरुद्धाचार्य ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने अमिताभ बच्चन के एक गाने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक गाना गया, ‘जीना अगर जरूरी है तो पीना बहुत जरूरी है।’ इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फिर अमिताभ बच्चन अपने बच्चे को और उनके परिवार में आने वाली पीढ़ी को बचपन से चम्मच में दारू पिलाते होंगे।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि, ऐसी फिल्में जिनमें अश्लीलता दिखाई जाती है उन फिल्मों को भी बैन करना चाहिए। अब तक जिन महिलाओं को हम सिखाए थे, वे ऐसी फिल्में देखकर अर्धनग्न घूमेंगी तो ठीक नहीं है। साथ ही लिविंग रेलशनशिप में रहने वाली लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी करने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया ने मेरे 6 मिनट वाले वीडियो का सिर्फ 30 सेकंड का हिस्सा वायरल किया, जिससे बातें अधूरी समझी गई।
यह भी पढ़ें : शमिता शेट्टी ने बताया क्यों नहीं कर रही हैं शादी, इस तलाश में अब तक हैं बैचलर
बता दें कि इससे पहले अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने एक सभा में एक महिला से पूछा कि, ‘आप कैसी बहू चाहती हो जो लिव इन में रहकर आई हो, क्या आपमें से कोई भी मां अपने बेटे के लिए लिव-इन में रहने वाली बहू चाहेंगी। उनके इस बयान के बाद देशभर में उनकी खूब आलोचना हुई थी। देश के कई बड़ें लोगों ने उनके इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया था।