प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की छावा की तारीफ
PM Modi Praises Vicky Kaushal Film: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस समय सुर्खियों में बनी हुई है ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म छावा की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। मराठी साहित्य सम्मेलन में उन्होंने मराठा की वीरता की सराहना की और बताया कि छत्रपति संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र के इतिहास में अहम योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बोल रहे थे, इस दौरान सम्मेलन में प्रधानमंत्री के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वरिष्ठ नेता शरद पवार भी मौजूद थे। 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के साहित्य की बात की और इस दौरान उन्होंने खासतौर पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का भी जिक्र किया और बताया कि छावा इस समय धूम मचा रही है।
भारतीय भाषाओं में कभी कोई आपसी वैर नहीं रहा। इन्होंने हमेशा एक दूसरे को अपनाया है, एक दूसरे को समृद्ध किया है। pic.twitter.com/78BBWoNLyr — Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2025
ये भी पढ़ें- Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने ‘मरा हुआ समाज’ पर दी सफाई, लोगों की आहत भावनाओं पर जताया खेद
मराठी भाषा और साहित्य ने समाज के शोषित-वंचित वर्ग के लिए सामाजिक मुक्ति के द्वार खोलने का भी अद्भुत काम किया है। pic.twitter.com/ApqGEVjV2g — Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2025
पीएम मोदी ने भाषण के शुरू में कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है। इसलिए आप मराठी भाषा और मराठी संस्कृति के प्रति मेरे प्रेम से भली-भांति परिचित हैं। मैं आप जितना मराठी में पारंगत नहीं हूं, लेकिन मैंने मराठी बोलने, मराठी के नए शब्द सीखने का हमेशा प्रयास किया है।
छावा फिल्म की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को लोगों को समझने का मौका मिल रहा है। वहीं इस दौरान नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वीरता की बात करते हुए छत्रपति संभाजी महाराज को भी याद किया और बताया कि शिवाजी सामंत की कहानी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता को लोगों तक पहुंचाया है। उनके इस बयान के बाद यह कहा जा सकता है कि खुद नरेंद्र मोदी फिल्म भी विक्की कौशल की फिल्म छावा की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।