अखंडा 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nandamuri Balakrishna New Film: तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ ने 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। हिंदी पट्टी में फिल्म को भले ही उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स न मिला हो और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सामने यह पिछड़ती नजर आई हो, लेकिन साउथ में बालकृष्णा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने फिल्म को मजबूत शुरुआत दिलाई है। ऐसे में चलिए जानते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
दरअसल, रिलीज से पहले ही फिल्म ने शानदार संकेत दे दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेड प्रिव्यू शोज से ‘अखंडा 2’ ने करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पूरी तरह तेलुगु वर्जन से आई थी। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बालकृष्णा की लोकप्रियता अब भी साउथ सिनेमा में बरकरार है।
ओपनिंग डे की बात करें तो ‘अखंडा 2’ ने 22.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। हालांकि, हिंदी वर्जन से फिल्म को सिर्फ 10 लाख रुपये की कमाई हुई, जबकि अन्य भाषाओं में भी कलेक्शन सीमित रहा। इसके उलट, तेलुगु वर्जन ने अकेले 21.95 करोड़ रुपये जुटाकर फिल्म की कमाई को मजबूत बना दिया।
दूसरे दिन शाम 7:05 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 11.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 41.97 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें आगे बदलाव संभव है।
वहीं, फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार ‘अखंडा 2’ का कुल बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 43.80 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दर्ज कर लिया था। घरेलू कमाई जोड़ने के बाद फिल्म अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- ‘मनोरंजन में हिंसा’ पर मचा बवाल, राधिका आप्टे के बयान पर अशोक पंडित ने दिया कड़ा जवाब
आपको बता दें, यह नंदमुरी बालकृष्ण की इस साल की दूसरी रिलीज है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने करीब 90.93 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार प्रदर्शन किया था। ‘अखंडा 2’ का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है। हालांकि, फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता मेनन भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म अपनी रफ्तार को कितना बरकरार रख पाती है और क्या ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ पाती है।