
नम्रता शिरोडकर (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Namrata Shirodkar Birthday Special story: 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने से लेकर एक सफल पारिवारिक जीवन तक, नम्रता की जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। भले ही वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी लाइफ स्टोरी लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
नम्रता शिरोडकर का जन्म 22 जनवरी 1972 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां वनिता शिरोडकर थीं, जबकि बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नम्रता ने महज 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया था। साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में वह नजर आई थीं। हालांकि, आगे चलकर उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाया।
साल 1993 में नम्रता ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर देशभर में पहचान बना ली। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। बतौर लीड एक्ट्रेस उनका बॉलीवुड डेब्यू साल 1998 में आई फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से हुआ, जिसमें सलमान खान और ट्विंकल खन्ना भी थे। हालांकि यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित नहीं हुई।
नम्रता को असली पहचान मिली संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘वास्तव’ से, जिसमें उन्होंने संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभाया था। उनके इस सशक्त अभिनय को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा। इसके बाद उन्होंने कच्चे धागे, पुकार, हीरो हिंदुस्तानी, मसीहा, LOC कारगिल जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वह बॉलीवुड में लंबी पारी नहीं खेल पाईं।
साल 2000 में नम्रता ने तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में अभिनेता महेश बाबू के साथ काम किया। इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ा। करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली। शादी के बाद नम्रता ने एक्टिंग से दूरी बना ली और पूरी तरह परिवार पर ध्यान केंद्रित किया। आज नम्रता शिरोडकर दो बच्चों बेटी सितारा और बेटे गौतम की मां हैं और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही हैं।






