
नागिन 7 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ekta Kapoor Naagin 7 AI Use: एकता कपूर का लोकप्रिय शो नागिन 7 लगातार चर्चा में है। इस बार वजह बनी शो के AI और VFX का अधिक इस्तेमाल, जिससे फैंस को सीन रियलिस्टिक और नैचुरल नहीं लगा। शो में प्रियंका चाहर चौधरी को अनंतकुल की नागरानी अनंता की भूमिका में देखा जा रहा है। हाल ही में आए एपिसोड में प्रियंका नागिन के लुक में नजर आईं, लेकिन दर्शकों ने शो के कुछ सीन को लेकर आलोचना की है।
एपिसोड की शुरुआत एलिस कौशिक के सीन से होती है, जिसमें वह मंदिर में प्रियंका के किरदार के लिए मदद मांगती दिखती हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश में जमीन से बाहर निकलती अनंता नागिन के अवतार में दिखाई देती हैं। लेकिन एपिसोड का सबसे विवादित हिस्सा था नागिन और ड्रैगन की भिड़ंत। इस सीन में अत्यधिक AI और VFX का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फैंस को यह सीन असली और देखने योग्य नहीं लगा।
एक यूजर ने लिखा कि “नागिन 7 के राइटर्स के बारे में मेरी सोच गलत थी। ये क्या बकवास है? AI का बहुत इस्तेमाल हुआ। प्रियंका का नागिन बनने का सीन कम है। ड्रैगन फाइट 2 मिनट में खत्म हो गई। पूरी तरह बेकार। एक्टर्स कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं।”
Ekta Kapoor has completely ruined the legacy of Naagin with this AI cringefest!! 😭😭#Naagin7
pic.twitter.com/qhvYdXDCSb https://t.co/83meyT3bfU — Komolika Basu (@komolikabasu_) January 18, 2026
एक अन्य फैन ने कहा कि “एकता कपूर, आपकी क्रिएटिव टीम नागिन 7 को बर्बाद कर रही है। नागिन और ड्रैगन का फाइट सीन घटिया और बेतुका था। सिर्फ प्रियंका चाहर और नामिक पॉल की वजह से ही शो देखा जा रहा है। कहानी दिलचस्प है लेकिन स्क्रीनप्ले कमजोर है।”
Tbvh I might be the only one who hopes that the team is done with the dragon story for good
Coz this AI sequence is just disappointing to see
They clearly aren’t able to do it realistically ☹️#PriyankaChaharChoudhary #NamikPaul #Naagin7 pic.twitter.com/HiOBwBo0gu — nini🦩 (@cookiesncrumble) January 19, 2026
ये भी पढ़ें- O Romeo: “पुरुषों को रोने के लिए कंधा चाहिए, महिलाएं नहीं”, विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल पर दिया बड़ा बयान
तीसरे यूजर ने लिखा कि “एपिसोड अच्छा था लेकिन बहुत ज्यादा AI ने इसका असर कम कर दिया। नागिन और ड्रैगन की लड़ाई फर्जी लगी। मेन विलेन भी कम समय में हार गया। ऐसा लग रहा है कि कहानी जल्दी से आगे बढ़ाई जा रही है।”
फैंस की मांग है कि नागिन 7 में AI और VFX का सीमित इस्तेमाल किया जाए, ताकि शो का रियलिस्टिक और नैचुरल टच बना रहे। प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल की एक्टिंग को सराहा जा रहा है, लेकिन फैंस चाहते हैं कि कहानी और स्क्रीनप्ले पर भी उतना ही ध्यान दिया जाए। नागिन 7 की टीम के लिए यह चुनौती है कि वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरें और शो को रियलिस्टिक बनाकर AI और VFX का संतुलित इस्तेमाल करें।






