
मुनमुन दत्ता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Munmun Dutta Personal Life: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के किरदार से मशहूर मुनमुन दत्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी और बच्चों को लेकर अपनी स्पष्ट राय साझा की। 38 साल की मुनमुन अभी अविवाहित हैं और उनका नाम कई बार को-एक्टर राज अनादकट के साथ जोड़ा गया, लेकिन दोनों ने इसे सिरे से खारिज किया है।
दरअसल, ररणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में मुनमुन ने कहा कि शादी उनके लिए अभी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने बताया, “मुझे अभी नहीं पता कि मुझे शादी करनी है या नहीं। मुझे प्यार पसंद है, और अगर लिखा होगा तो शायद करूंगी। लेकिन मैं शादी के पीछे कभी नहीं भागती और बचपन से मेरा कोई ड्रीम नहीं था कि मेरी शादी ऐसा हो।”
मुनमुन दत्ता ने अपने आदर्श पार्टनर के बारे में भी खुलकर बताया। उनके अनुसार अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, इंटेलेक्ट, लॉयल्टी और अच्छे लुक्स बहुत जरूरी हैं। वह मानती हैं कि लुक्स और पर्सनल प्रेफरेंस भी महत्वपूर्ण है। मुनमुन कहती हैं कि उन्हें लंबा, गोरा और सज्जन लड़का पसंद है।
मुनमुन ने कई अमेरिकन, ब्रिटिश और कोरियन एक्टर्स के नाम भी लिए जो उन्हें पसंद हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह खुशी-खुशी किसी विदेशी से शादी कर सकती हैं। उनका मानना है कि विदेशी पुरुष ज्यादा विकसित और ट्रेवलिंग होते हैं, इसलिए उनके साथ बॉन्डिंग और मजबूत होती है।
ये भी पढ़ें- Mayasabha: जावेद जाफरी ने फिल्म के लिए कुर्बान किए कई प्रोजेक्ट्स, निर्देशक के विजन को बताया सबसे ऊपर
रणवीर इलाहाबादिया ने मुनमुन से पूछा कि वह कितनी अच्छी मां बनेंगी, तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह मां नहीं बनना चाहतीं। मुनमुन ने कहा,”मैं इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझे जज करें। यह मेरी पर्सनल चॉइस है और मैं इस पर टिकी रहूंगी।” आपको एक खास बात बता दें कि मुनमुन ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज भी साझा किया और कहा कि अपनी खुशी और एनर्जी पर ध्यान देना उनके लिए प्राथमिकता है। शादी और बच्चों के बिना वह अपने आप पर पूरा ध्यान दे पाती हैं।






