
Jaaved Jaaferi On Mayasabha Movie (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jaaved Jaaferi: अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और वर्सटाइल एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मायासभा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के प्रति उनका समर्पण इतना गहरा है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान अपने अन्य सभी प्रोजेक्ट्स से पूरी तरह दूरी बना ली थी। जावेद का मानना है कि एक कलाकार को अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए पूरी तरह से उसी में डूब जाना चाहिए।
30 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली ‘मायासभा’ में जावेद एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे, जो उनके पिछले किरदारों से काफी अलग बताया जा रहा है।
आईएएनएस (IANS) से बातचीत के दौरान जावेद जाफरी ने एक कलाकार की सीमाओं और जिम्मेदारियों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “एक एक्टर के अधिकार सीमित होते हैं। लेखक सालों की मेहनत से स्क्रिप्ट लिखता है और डायरेक्टर एक पूरी दुनिया बुनता है। आप एक दिन में आकर अपने नियम नहीं थोप सकते। यह गलत है। डायरेक्टर को ओवरराइड करना लेखक और निर्देशक दोनों का अपमान है।” जावेद के अनुसार, फिल्म मेकिंग एक सामूहिक प्रयास है जिसमें हर किसी के काम का सम्मान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- विदेश में भी नहीं भूले संस्कार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लंदन में पूजा देख अभिभूत हुए फैंस
जावेद जाफरी ने सेट पर होने वाले रचनात्मक मतभेदों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि वे अक्सर सवाल पूछते हैं, लेकिन इसका उद्देश्य केवल किरदार को बेहतर समझना होता है। उन्होंने स्पष्ट किया, “काम के दौरान कभी ईगो नहीं आनी चाहिए। डायरेक्टर और लेखक उस किरदार के साथ जीए होते हैं, वे जानते हैं कि किरदार किसी स्थिति में कैसा व्यवहार करेगा। अगर मुझे कोई नया आइडिया मिलता है, तो मैं केवल एक विकल्प के तौर पर सुझाव देता हूँ। लेकिन अगर डायरेक्टर कहे कि यह ट्रैक से हट रहा है, तो मैं उनके विजन का पालन करता हूँ।”
कॉमेडी से लेकर गंभीर भूमिकाओं तक, हर जॉनर में खुद को साबित कर चुके जावेद जाफरी ‘मायासभा‘ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खुद को बाकी कामों से इसलिए काटा ताकि वे अपना 100 प्रतिशत दे सकें। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘मायासभा’ एक ऐसी कहानी होने का वादा करती है जो दर्शकों को गहराई से जोड़ेगी और जावेद जाफरी का एक नया पक्ष उजागर करेगी।






