
मुनव्वर फारूकी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bangladesh Lynching Case: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विचलित कर देने वाले वीडियो को देखकर मुनव्वर ने अपना आक्रोश और दुख जाहिर किया और इसे इंसानियत के खिलाफ अपराध बताया।
X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि इस तरह के भयानक फुटेज देखकर मन व्यथित हो जाता है और इंसानियत पर भरोसा डगमगाने लगता है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता और ऐसे मामलों में जवाबदेही तय होनी चाहिए।
अपनी पोस्ट में मुनव्वर ने तीखे शब्दों में कहा, “बांग्लादेश से आ रहे लिंचिंग के वीडियो देखकर दिल टूट जाता है। धर्म की रक्षा के नाम पर ऐसा करने वाले अमानवीय हैं। दुनिया चुपचाप देख रही है—बोलो और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाओ।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की हिंसा का किसी भी धर्म की शिक्षाओं से कोई लेना-देना नहीं है।
Horrible footages and lynching videos from bangaldesh makes me sick and question humans Protecting religion ?
These people are nothing but
inhumane monsters
and the world is watching in silence. Speak and make culprits hang. — munawar faruqui (@munawar0018) December 21, 2025
मुनव्वर फारूकी ने अपने कैप्शन में पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि धर्म के नाम पर हत्या करना गलत है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जहां कई यूजर्स ने उनके रुख का समर्थन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच हुई, जो एक कार्यकर्ता की मौत के बाद भड़की थी। आरोप है कि पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) को लेकर कथित टिप्पणी के बाद एक हिंदू व्यक्ति पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पड़ोसी देशों में भी गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने जाहिर की ख्वाहिश, अमिताभ बच्चन के साथ पीना चाहती हैं कॉफी, बोलीं- सबसे बड़ी फैन हूं
मुनव्वर फारूकी के अलावा स्वरा भास्कर, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजीव अदातिया समेत कई अन्य हस्तियों ने भी इस घटना पर गहरा सदमा व्यक्त किया है। स्वरा भास्कर ने इसे “दिल दहला देने वाला और भयावह” बताते हुए लिखा कि अगर कोई यह मानता है कि उसका भगवान हत्या का आदेश देता है, तो यह सोच ही शर्मनाक है। ऐसे में इस दर्दनाक घटना पर सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं यह साफ दिखाती हैं कि धर्म या विचारधारा के नाम पर होने वाली हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है, ताकि इंसानियत और न्याय को प्राथमिकता मिल सके।






