मुंबई: 90 के दशक में टीवी पर शक्तिमान सीरियल काफी पसंद किया गया। मुकेश खन्ना इसमें शक्तिमान बने थे। वहीं टीवी सीरियल महाभारत में उन्होंने कालजयी भूमिका निभाई और भीष्म पितामह के रूप में किरदार को जीवंत बना दिया था। टीवी पर भीष्म पितामह बने मुकेश खन्ना बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आए और उनकी एक्टिंग की आज की तारीख की जाती है। मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने कपिल शर्मा की आलोचना की है और बताया है कि जब उनसे पहली बार कपिल शर्मा की मुलाकात हुई, तो वो उनके बगल में ही 10 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन दुआ सलाम तक नहीं किया।
मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए बताया कि कपिल शर्मा से जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी, तो वह एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था। वो वहां आए थे शायद वह फिल्म सिटी में कहीं शूटिंग कर रहे थे। अब हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने एक दूसरे के साथ काम न किया हो लेकिन एक दूसरे को देखते हैं तो पूछते हैं कैसे हैं आप। ये एक जेस्चर होता है। मुकेश खन्ना ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन जब भी उनसे मिलते हैं तो उनकी खैरियत जरूर पूछते हैं। मुकेश खन्ना ने कहा कपिल शर्मा मेरे बगल में 10 मिनट तक बैठे थे, लेकिन उन्होंने हेलो तक नहीं कहा। ऐसा नहीं है कि मैं चाहता हूं कि वह हेलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आप में शिष्टाचार नहीं है।
ये भी पढ़ें- साला झुकेगा नहीं तो जीजा भी झुकेगा नहीं, दिलजीत दोसांझ ने ट्रबल…
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा के मजाक को अश्लील बताते हुए कहा कि आप किसी से कुछ भी पूछ लेते हैं। उन्होंने टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पर कपिल शर्मा के मजाक का उदाहरण दिया और कहा कि आपको पता है कि जिससे आप सवाल पूछ रहे हैं उनकी छवि देशभर में क्या है। आप उनसे ऐसे घटिया सवाल पूछते हो। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बेबाक विचारों के लिए पहचाने जाते हैं और इस बार उन्होंने कपिल शर्मा से तीखा सवाल किया है। अब देखना यह है कि कपिल शर्मा की तरफ से मुकेश खन्ना की आलोचना पर कोई जवाब सामने आता है या नहीं।