भारत में टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में जहां एक तरफ निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है, वहीं टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 को भारतीय सिनेमा में दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ने दो दिन के भीतर ही करीब 34 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वही दुनिया भर में रिलीज होने से पहले सिर्फ भारत, जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही फिल्म ने दो दिन के भीतर ही 150 करोड़ का कारोबार कर लिया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि टॉम क्रूज की फिल्म इंपॉसिबल 8 इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है।
टॉम क्रूज की फिल्म अभी अमेरिका सहित दुनिया के बाकी हिस्सों में अभी रिलीज नहीं हुई है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि सिर्फ नार्थ अमेरिका में ही ओपनिंग डे के मौके पर यह फिल्म हंड्रेड मिलियन डॉलर यानी 850 करोड़ के आसपास का कारोबार करेगी। वहीं दुनिया के बाकी हिस्सों से भी फिल्म की अच्छी खासी कमाई होने वाली है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड में फिल्म ने दो दिन में ही 150 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। वहीं चीन में भी 30 मई को ये फिल्म रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड की विजेता को मिलती है कितनी प्राइज मनी, क्राउन के अलावा विनर को क्या-क्या मिलता है
फिल्म के लिहाज से चीन दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। ऐसे में टॉम क्रूज की फिल्म वहां पर भी बम्पर कमाई कर सकती है। क्योंकि टॉम क्रूज की इससे पहले की फिल्मों को चीन में अच्छा रिस्पांस मिल चुका है। तो वहीं दुनिया के बाकी देशों में भी इसको जबरदस्त रिस्पांस मिलेगा ये उम्मीद है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वही फिल्म जानकारी का यह मानना है कि यह फिल्म 1 बिलियन डॉलर से अधिक का बिजनेस कर सकती है। आपको बता दें कि टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल 7 फिल्म ने दुनिया भर में 4725 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। अंदाज यह लगाया जा रहा है कि यह उस 10 गुना ज्यादा का कारोबार कर सकती है।