
Photo- Instagram
मुंबई : अमेरिकन (American) मॉडल (Model) चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला (Floor) इमारत (Building) के 9वें मंजिले से छलांग (Jumped) लगा दी। जिससे उनकी मौत (Death) हो गई। उन्हें आखिरी बार इमारत के 29वें मंजिले पर देखा गया था। चेस्ली क्रिस्ट 2019 की मिस यूएसए रह चुकी थी। चेस्ली क्रिस्ट अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी।
वह आए दिन अपनी तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। हाल ही, में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और अपने कैप्शन में बड़ी चौकाने वाली बात लिखी थी, उन्होंने लिखा था ‘यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए’। चेस्ली क्रिस्ट अपने इन्स्टाग्राम पर हाल ही में भारत की मिस यूनिवर्स बनी हरनाज कौर संधू के साथ भी अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।
चेस्ली क्रिस्ट मिस यूएसए के साथ-साथ पेशे से वो एक वकील भी थी और वह साउथ कैरोलिना से लॉ की प्रैक्टिस कर रही थी। पुलिस ने उनके घर से सुसाइड नोट बरामद किया है।
जिसमें लिखा है, की उनकी सारी संपत्ति उनके मां अप्रिल सिम्पकिंस के नाम कर दिया जाए। लेकिन, इस बात का उल्लेख नहीं है, की उन्होंने ये आत्महत्या क्यों की।






