मिथुन चक्रवर्ती (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने पर्दे पर अपने अभिनय, डांस और एक्शन से दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मिथुन दा का झुकाव शुरू से ही अभिनय की ओर था। पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने साल 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से डेब्यू किया और पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता।
मिथुन का फिल्मी करियर जहां कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता रहा, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा का विषय बनी रही। रंजीता, सारिका और योगिता बाली के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। लेकिन सबसे चौंकाने वाला रिश्ता एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ सामने आया। साल 1984 में फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान मिथुन और श्रीदेवी की नजदीकियां बढ़ीं।
मिथुन और श्रीदेवी के बारे में कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी, जो करीब तीन साल तक चली। हालांकि, इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि आज तक नहीं हुई, लेकिन अफवाहें इतनी प्रबल थीं कि विकिपीडिया तक पर दोनों को पति-पत्नी बताया गया। इस रिश्ते के चलते मिथुन की पहली पत्नी योगिता बाली को गहरा आघात लगा।
मीडिया में तो यहां तक खबरें आईं कि योगिता ने आत्महत्या की कोशिश की थी, हालांकि उन्होंने बाद में यह साफ किया कि वो मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ भी अपनाने को तैयार थीं। लेकिन जब श्रीदेवी को यह महसूस हुआ कि मिथुन योगिता को तलाक नहीं देंगे, तो उन्होंने खुद इस रिश्ते से दूरी बना ली। साल 1988 में मिथुन और श्रीदेवी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर आए और उन्होंने एक नई शुरुआत की। मिथुन भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में लौट गए।