मिल्ला मैगी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हैदराबाद में इस साल आयोजित हो रहे मिस वर्ल्ड 2025 खूब चर्चा में है। लगातार कटेस्टेंट मंच पर अपना-अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन अब प्रतियोगिता में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने अचानक शो बीच में ही छोड़ दिया।
साथ ही 24 वर्षीय ब्यूटी क्वीन ने प्रतियोगिता के आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें वैश्या जैसा महसूस कराया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट्स को अमीर पुरुषों का ‘मनोरंजन’ करने के लिए मजबूर किया गया, जिससे वो बेहद अपमानित और असहज महसूस कर रही थीं।
मिस इंग्लैंड ने लगाए ये गंभी आरोप
मिल्ला मैगी, जो पेशे से एक लाइफगार्ड हैं और इंग्लैंड के कॉर्नवाल के न्यूकी शहर की रहने वाली हैं, ने बताया कि कंटेस्टेंट्स को हर समय डिजाइनर गाउन और हैवी मेकअप में रहना पड़ता था। उन्होंने कहा, “सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक हमें अमीर मेल स्पॉन्सर्स के साथ बैठकर उन्हें खुश रखना होता था। हर टेबल पर दो लड़कियों को बैठाया जाता था, और हमें पूरी शाम सिर्फ मुस्कुराते रहना होता था। ऐसा लग रहा था मानो हम कोई ‘परफॉर्मिंग मंकी’ हों।”
मिस इंग्लैंड ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश की, तो किसी ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। उल्टा उन्हें असहज कर देने वाली टिप्पणियों और व्यवहार का सामना करना पड़ा। भावुक होते हुए मिला ने कहा, “मैं दुनिया में बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरित करने के मकसद से यहां आई थी। लेकिन मुझे ऐसा महसूस कराया गया जैसे मैं कोई वस्तु हूं। यह शो अब पूरी तरह से अप्रासंगिक और बेमानी हो चुका है।”
मिस वर्ल्ड के इतिहास में पहली बार
मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मिस इंग्लैंड ने प्रतियोगिता को बीच में छोड़ दिया हो। अब उनकी जगह इंग्लैंड की रनर-अप शार्लेट ग्रांट को बुलाया गया है, जो आगे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
इस पूरे विवाद पर मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मिला ने 16 मई को अपनी मां की तबीयत का हवाला देते हुए शो छोड़ने की अनुमति मांगी थी। हमने उनकी बात समझते हुए फ्लाइट का इंतज़ाम किया। अब जो यूके मीडिया में बातें सामने आ रही हैं, वे भ्रामक और झूठी हैं।”
इस बीच भारत की ओर से कोटा, राजस्थान की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। ग्रैंड फिनाले 31 मई को आयोजित होने वाला है और अब सबकी निगाहें नंदिनी की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं।