Photo- Twitter
मुंबई : मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) बहुत जल्द अपनी अभिनीत (Starring) दमदार (Strong) वेब सीरीज (Web Series) ‘सॉप’ (SOUP) के साथ ओटीटी स्क्रीन (OTT Screen) पर आने वाले है। जिसका अनाउंसमेंट (Announcement) आज हो चुका है। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी। फिल्ममेकर अभिषेक चौबे इस वेब सीरीज के जरीए ओटीटी में अपना पहला कदम रखने जा रहे है।
इस फर्स्ट लुक की स्क्रीन ओटीटी प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्ट्रीम हो रहा है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्विटर पर इस आगामी वेब सीरीज के फर्स्ट लुक स्क्रीन को शेयर किया है, साथ ही नोट में लिखा ‘कमिंग इन हॉट: मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा अराजकता फैलाने को तैयार हैं! सॉप – नेटफ्लिक्स पर जल्द ही पेश किया जा रहा है।’ पोस्ट स्क्रीन में शूटिंग के कुछ दृश्यों को दिखाया गया है। जिसमें सबसे पहले पहाड़ों की झलक दिखती है।
COMING IN HOT: @BajpayeeManoj and @konkonas are ready to stir up chaos!
Soup – serving soon on Netflix ? pic.twitter.com/B0ATeVTagt — Netflix India (@NetflixIndia) March 4, 2022
दुसरे दृश्य में मेन गेट दिखाया गया है। जिसके बोर्ड पर नंबर 7 ‘शेट्टी विला’ लिखा है। जिसको देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस वेब सीरीज की कहानी शेट्टी परिवार की है। पोस्ट वीडियो में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा के लुक को तैयार करते हुए दिखाया गया है। शूट स्टार्ट होता है। जिसमें कोंकणा सेन शर्मा अपने डायलॉग को बोलती नजर आ रही है। जिसमें बैकग्राउंड में टेक-कट-एक्शन की आवाजें भी सुनाई दे रही है।
उसके बाद में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा में एक छोटा झगड़ा भी होता है। ये आगामी वेब सीरीज काफी शानदार होगी। मनोज बाजपेयी बहुत जल्द अपनी अभिनीत आगामी फिल्म ‘कैम्पस’ में दिखाई देंगे। इसके बाद वो जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘राख’ में अपने किरदार में नजर आएंगे।