
मनीषा रानी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Manisha Rani Chhath Puja Look: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा रानी इन दिनों अपने छठ पूजा लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। बिहार से ताल्लुक रखने वाली मनीषा हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मना रही हैं। इस पवित्र पर्व की शुरुआत उन्होंने ‘नहाय-खाय’ से की और अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर एक पारंपरिक और खूबसूरत झलक पेश की।
मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ पूजा की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह ग्रीन और ऑरेंज साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। समुद्र किनारे उन्होंने छठी मैया की पूजा-अर्चना की, जहां सूर्य देवता को अर्घ्य देते हुए उनकी श्रद्धा और चेहरे की चमक साफ झलक रही थी। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “बिहार के लोगों के लिए ये सिर्फ त्योहार नहीं, इमोशन है…” उनके इस पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
इस मौके पर मनीषा रानी का लुक काफी चर्चित रहा। उन्होंने माथे पर सिंदूर, पारंपरिक टेंपल ज्वेलरी, मैचिंग चूड़ियां और ग्लोसी मेकअप के साथ अपना छठ लुक पूरा किया। सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए वह एकदम दुल्हन जैसी सुंदर लग रही थीं। उनकी मुस्कान और पारंपरिक साज-सज्जा ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
बात करें मनीषा रानी के करियर की तो उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से मिली थी। शो में उनके चुलबुले स्वभाव, मज़ेदार बातों और गेम स्ट्रैटेजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बिग बॉस के बाद उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें ‘झलक दिखला जा 11’ में भी हिस्सा लेने का मौका मिला और उन्होंने अपनी मेहनत से उस शो की ट्रॉफी अपने नाम की।
मनीषा रानी आज टीवी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो न सिर्फ अपनी प्रतिभा बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए भी जानी जाती हैं। उनका ये छठ पूजा लुक लोगों को काफी पसंद आया। साथ ही फैंस के लिए उनकी ये तस्वीरें सिर्फ फेस्टिव पोस्ट नहीं, बल्कि संस्कृति और श्रद्धा का सुंदर संगम हैं।






