मनीष मल्होत्रा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को आज हर कोई जानता है। उन्होंने तमाम फिल्मों में अपने फैशन सेंस की कई मिसाल पेश की हैं। हालांकि, अब वह प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है ‘स्टेज 5’। उन्हें फैशन डिजाइनर के रूप में देश-दुनिया के मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
वहीं मनीष मल्होत्रा को साल 1995 में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खास पल को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 1995 में फिल्म ‘रंगीला’ में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अपना पहला फिल्मफेयर जीता था। जिसमें अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अभिनय किया था। मनीष ने फिल्मफेयर ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। उन्होंने एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें पुरस्कार की घोषणा की जा रही थी, जिसके बाद दिग्गज अभिनेत्री रेखा उन्हें मंच पर ट्रॉफी सौंप रही थीं।
उनकी पोस्ट की तीसरी स्लाइड में एक नोट था, जिसमें लिखा था, “मेरा पहला फिल्मफेयर रंगीला के साथ आया था, उसी साल उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी शुरू करने का फैसला किया। ऐसा लगा कि इंडस्ट्री आखिरकार कॉस्ट्यूम को सिर्फ़ कपड़ों के तौर पर नहीं, बल्कि कहानी कहने के तौर पर देखने लगी है।”अपनी पोस्ट में मनीष ने एक कैप्शन भी शामिल किया, जिसमें लिखा था, “कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार (@filmfare)। यह बहुत पुरानी यादें ताज़ा करता है।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे मनीष ने कई बड़े बजट की फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के तौर पर काम किया है, जिसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं। इसके अलावा मल्होत्रा ने सितंबर 2023 में अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी स्टेज 5 प्रोडक्शंस भी लॉन्च की है। अब तक उन्होंने इस बैनर के तहत कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जिनमें बन टिक्की, ट्रेन फ्रॉम छपरौला और उल जलूल इश्क शामिल हैं।
(इनपुट एजेंसी के साथ)