
Malti Chahar Childhood Trauma (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Malti Chahar Childhood Trauma: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और अभिनेत्री मालती चाहर हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने के कारण चर्चा में हैं। ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले वीक में बाहर होने के बाद, मालती ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दर्दनाक किस्से साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के बीच के संघर्षों और अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है।
सिद्धार्थ कानन से बातचीत में मालती चाहर ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे खराब दौर तब था, जब उनके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उन्होंने बताया, “मेरे माता-पिता के साथ दिक्कत थी। वे अक्सर लड़ते थे। मैं घर में सबसे बड़ी बेटी थी इसलिए मुझे ज्यादा दिक्कत होती थी। मेरा भाई क्रिकेट खेलता था इसलिए वह इससे दूर था।” उनके माता-पिता पिछले 13 वर्षों से अलग रह रहे हैं।
मालती ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि माता-पिता के आपसी झगड़ों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता था। उन्होंने कहा, “कई बार मेरी मां, मेरे पिता से बहस करने के बाद मुझे पीटती थी। कई बार मेरे पिता भी ऐसा ही करते थे।”
ये भी पढ़ें- Naagin 7 First Episode Review: एकता कपूर के नागिन 7 को कैसा मिला रहा है दर्शकों का रिएक्शन
मालती ने यह भी बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाएं। वह उन्हें एक आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते थे। इस कारण उन पर कई पाबंदियां लगाई गईं। मालती ने बताया, “11वीं क्लास तक मुझे छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया गया। मुझे कोई आजादी नहीं मिली।” उनका सबसे खराब दौर तब आया जब 12वीं क्लास में उनके पिता ने उनसे संपर्क तोड़ लिया।
मालती ने अपने बचपन में छेड़छाड़ का सामना करने की बात भी याद की। उन्होंने कहा कि उनके पिता की पोस्टिंग सूरतगढ़ जैसे छोटे शहर में थी, जहाँ उनके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी। लेकिन वह अपने माता-पिता से शिकायत नहीं कर पाती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि वे उन पर और भी ज्यादा पाबंदियां लगा देंगे।
मालती ने कहा, “मेरे पिता की नीयत खराब नहीं थी, लेकिन मैं जो चाहती थी, वह नहीं कर पाती थी।” उनका मानना है कि सातवीं क्लास के बाद उनकी जिंदगी अच्छी नहीं रही। ‘बिग बॉस 19‘ के फिनाले वीक में मालती शो से बाहर हो गईं, यह रियलिटी शो 7 दिसंबर को खत्म हुआ।






