मल्लिका शेरावत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त मौजूदगी बनी हुई है।
48 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सिजलिंग बिकिनी वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में मल्लिका शेरावत बाथरूम से बाहर आती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक ब्रा और शॉर्ट्स पहना हुआ है, जिसमें वह अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। हालांकि, कैमरे के सामने वह अपने कर्व्स को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में फ्लांट करती दिख रही हैं। उनका ये वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। वीडियो ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए हैं, वहीं कमेंट सेक्शन में भी तारीफों की बाढ़ आ गई है।
मल्लिका शेरावत के पोस्ट यूर्जस ने किया कमेंट
इसी बीच यूजर्स ने मल्लिका की उम्र और फिटनेस को लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा कि, “आप तो फायर हैं!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “मल्लिका के लिए एज सिर्फ एक नंबर है।” कई लोगों ने उनके आत्मविश्वास और बोल्ड अंदाज की सराहना करते हुए उन्हें ‘फैशन आइकन’ बताया।
ये भी पढ़ें- ‘रेड 2’ छोड़ने पर इलियाना डिक्रूज ने तोड़ी चुप्पी, वाणी कपूर को लेकर कही ये बात
आपको बता दें, मल्लिका शेरावत हमेशा से ही अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं। फिल्मों में चाहे जितनी भी कम एक्टिव हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस से जुड़े रहना कभी नहीं भूलतीं। उनकी फिटनेस और ग्लैमर आज की यंग एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती है।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो मल्लिका को आखिरी बार फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था, जिसमें वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आई थीं। फिल्म में उनके रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, मल्लिका को बॉलीवुड में असली पहचान सालों पहले आई इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था।