
जैकवेल व पंप हाउस निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये मंजूर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Malkapur water crisis: मलकापुर शहर की जलापूर्ति समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही थी। इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नगराध्यक्ष श्री जगताप के नेतृत्व में धूपेश्वर स्थित पूर्णमय नदी बेसिन में “जलसमाधि आंदोलन” किया गया था।
श्री जगताप ने यह मुद्दा राज्य के जलापूर्ति मंत्री ना. गुलाबराव पाटिल के समक्ष उठाया, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, 4 नवंबर 2025 को एक सरकारी आदेश जारी किया गया, जिसके अनुसार विशिष्टपूर्णा योजना के तहत धूपेश्वर में जैकवेल और पंप हाउस के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है।
मलकापुर में पिछले कई वर्षों से हर 12 से 14 दिनों में ही पानी की आपूर्ति हो रही थी। धूपेश्वर स्थित पूर्णमय में पर्याप्त जल भंडारण होने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की अव्यवस्था के कारण नागरिकों को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता था।इस स्थिति के विरोध में राकांपा नगराध्यक्ष श्री जगताप ने 30 अक्टूबर को जलसमाधि आंदोलन किया था। इसके बाद 2 नवंबर को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मंत्री ना. गुलाबराव पाटिल से भेंट कर मलकापुर की जलापूर्ति समस्या से अवगत कराया।
मंत्री पाटिल ने इस पर तत्परता दिखाते हुए संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप, सरकार ने गंभीरता से विचार कर मलकापुर नगर परिषद के लिए धूपेश्वर में जैकवेल और पंप हाउस निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
ये भी पढ़े: संजय राउत की अचानक तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट
यह सरकारी निर्णय क्रमांक एन.पी.ए.आई-2025/पी.के.आर./164(01)/नवी-16 (ई-1207193) दिनांक 4 नवंबर 2025, राज्य उपसचिव सचिन सहस्त्रबुद्धे के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इस प्रकार, मलकापुर की जल समस्या के समाधान हेतु एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रयासों को तत्काल सफलता मिली है।






