मलाइका अरोड़ा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Malaika Arora Birthday Special Story: बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं और पिता पंजाबी हिंदू परिवार से आते थे, लेकिन मलाइका का झुकाव हमेशा अपनी मां की तरफ ज्यादा रहा है। मलाइका अरोड़ा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर में कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग दिए हैं, लेकिन ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘छैंया-छैंया’ जैसे गानों ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। मलाइका अरोड़ा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई, लेकिन उनकी लव स्टोरी और शादीशुदा जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात साल 1993 में एक कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, इस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 12 दिसंबर 1998 को शादी कर ली। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों ने एक ही दिन दो बार शादी की थी।
दरअसल, मलाइका जहां क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वहीं अरबाज मुस्लिम परिवार से आते हैं। ऐसे में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अपने परिवारों की परंपराओं का सम्मान करते हुए पहले चर्च में क्रिश्चियन तरीके से शादी की और फिर उसी दिन मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह भी किया। शादी के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक बन गई।
साल 2002 में इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ। लंबे समय तक दोनों की शादी खुशहाल रही, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ते में दरारें आने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाइका और अरबाज के बीच मतभेद बढ़ने लगे और आखिरकार 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अपने बेटे अरहान की परवरिश को लेकर आज भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं।