अरबाज खान और शूरा खान बने पेरेंट्स
Arbaaz Khan and Shura Khan become parents: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 58 साल की उम्र में दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। बुधवार को शूरा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अपनी नन्ही परी को लेकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं, जहां खान परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। बेटी के जन्म के चार दिन बाद अब अरबाज की एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। हालांकि उन्होंने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन फैंस मान रहे हैं कि यह इशारा अरबाज और शूरा को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई देने का ही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस पोस्ट पर चर्चा कर रहे हैं और मलाइका की पॉजिटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि मलाइका अरोड़ा का यह जेस्चर बहुत ग्रेसफुल है, उन्होंने अपनी तरफ से प्यार और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, दूसरे फैन ने कहा कि तीन हार्ट इमोजी शायद अरबाज, शूरा और उनकी बेटी सिपारा के लिए हैं। इससे पहले बुधवार सुबह भी मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि मुस्कुराने की वजह हमेशा तलाशिए। उनकी यह पोस्ट भी फैंस को काफी पसंद आई और इसे उन्होंने उनके शांत और पॉजिटिव स्वभाव का प्रतीक बताया।
अरबाज और शूरा की नन्ही परी का नाम भी सामने आ चुका है। कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘सिपारा खान’ रखा है। यह नाम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और फैंस ‘बेबी सिपारा’ की पहली झलक देखने को बेताब हैं। गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जो 2017 में तलाक के साथ खत्म हो गई।
अरबाज खान ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था। अब दोनों अपने पैरेंटहुड के नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर खान परिवार को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, मलाइका की इस सिंपल लेकिन अर्थपूर्ण पोस्ट ने एक बार फिर दिखा दिया कि रिश्ते भले बदल जाएं, सम्मान और सद्भाव हमेशा कायम रह सकते हैं।